आगामी 10 वर्ष में Space Economy बढ़ेगी करीब 5 गुना, लगा सकती है लगभग 44 बिलियन डॉलर की छलांग: केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने घोषणा की कि नए साल की पहली छमाही में इसरो ने लॉन्च के लिए आधा दर्जन बड़े मिशन तैयार किए गए, जिनमें गगनयान मानव मिशन के प्रस्तावना में एक महिला रोबोट को अंतरिक्ष में भेजना आदि शामिल है.