2023 में भारत को प्राकृतिक आपदाओं के कारण 1 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ: Swiss Re
वैश्विक बीमा ग्रुप कंपनी Swiss Re ने एक रिपोर्ट में कहा कि उत्तरी भारत और सिक्किम में बाढ़, उष्णकटिबंधीय चक्रवातों (TC) बिपरजॉय (Biparjoy ) और मिचांग (Michaung) से हुए नुकसान को लगाकर इस वर्ष के लिए टोटल आर्थिक नुकसान 12 अरब डॉलर तक पहुंच गया.