
Iqra Hasan Deep fake
Iqra Hasan Deep fake: आज कल सोशल मीडिया (Social Media) पर फॉलोअर्स बढ़ाने की भूख इतनी बढ़ गई है कि सही गलत की समझ भी तार-तार होती नजर आ रही है. फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए तेजी से AI का इस्तेमाल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए दो युवकों ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की महिला सांसद को निशाना बनाया है. आइए बताते हैं पूरा मामला.
फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में सांसद को किया गया टारगेट
आपको बता दें कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर सपा की महिला सांसद इकरा हसन (Iqra Hasan) का Deepfake वीडियो बनाया गया. जानकारी के अनुसार नूंह के फिरोजपुर झिरका खंड के एक गांव के दो युवकों ने ऐसा किया है. उन्होंने सांसद का आपत्तिजनक डीपफेक वीडियो (Iqra Hasan Deep fake) बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जब वीडियो सांसद तक पहुंचा तो उन्होंने मामले की जांच कराई.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: टिहरी में कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
सांसद ने दोनों लड़कों को किया माफ
दरअसल, सोमवार को सांसद इकरा हसन ने फोन पर इस मामले की जानकारी कांग्रेस नेत्री को दी. वहीं, सांसद के Deepfake को लेकर लोगों ने काफी नाराजगी जताई है. इतना ही नहीं इसको लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई. इस पंचायत में Deepfake बनाने वाले दोनों युवकों के माता-पिता को बुलाया गया. जहां उन्होंने कान पकड़कर माफी मांगी. इसके बाद सपा सांसद इकरा हस ने दोनों लड़कों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उन्हें माफ कर दिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.