Bharat Express

ChatGPT ने करवाई कपल की शादी, दुल्हन के पिता का था आइडिया

शादी करवाने के लिए अब पंडित या विवाह अधिकारी की जरूरत नहीं है क्योकि लोग चैट जीपीटी की मदद से शादी कर रहे हैं. यानि AI लोगों की शादी करवा रहा है

Chatgpt: इंसान जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं. उन्हें सब जानना जरुरी होता है. वो भी जिसका उससे या फिर उसके जीवन से कोई लेना देना नहीं है. आजकल हम AI की बातें खूब सुन रहे हैं और ChatGPT का मामला भी बिल्कुल ऐसा ही है. इस बात में कोई शक नहीं कि ChatGPT नाम का नया बवाल तमाम सेक्टर्स में एंट्री ले चुका है. लेकिन एक उत्सुकता है जो इसे लेकर लोगों के बीच बन गई है. लोग इसे ज्यादा से ज्यादा जानना सीखना, और समझना चाह रहे हैं. भले ही चैट जीपीटी दुनिया के तमाम लोगों के गले मे फंसी हड्डी हो लेकिन इसी दुनिया में ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी से इस पर महारत हासिल कर ली है. वहीं, ChatGPT ने कुछ ऐसा किया है जिससे पंडित और विवाह अधिकारियों के होश उड़ गए है.

दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा Chatgpt

आपको बता दें कि शादी करवाने के लिए अब पंडित या विवाह अधिकारी की जरूरत नहीं है क्योकि लोग चैट जीपीटी की मदद से शादी कर रहे हैं. यानि AI लोगों की शादी करवा रहा है. चैट जीपीटी इस तरह के कारनामे कर रहा है की ये लगातार दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है. चाहे वो पढ़ाई-लिखाई हो, डॉक्टर की मदद करनी हो, बीमारी का पता लगाना हो या पेपर पास करना हो, ये चैटबॉट सभी काम कर रहा है.

चैट जीपीटी की मदद से कपल ने रचाई शादी

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां अमेरिका के कोलोराडो में रहने वाले रीस एलिसन विंच और डेटन ट्रुइट ने चैट जीपीटी की मदद से अपनी शादी की और इस दिन को हमेशा के लिए यादगार बनाया. चैट जीपीटी की मदद से दोनों कपल ने शादी की है. जिसमें AI पॉवर्ड चैटबॉट को कपल के बीच में रखा गया और डेटा के आधार पर उसने दोनों के विवाह की घोषणा की और दूर-दराज से आए मेहमानों को खास अंदाज में थैंक्यू भी कहा. चैटबॉट से शादी करवाने का आइडिया दुल्हन के पिता का था.

मॉडर्न अंदाज में हुई शादी

हैरानी की बात ये है कि कपल की शादी 1885 के एक ऐतिहासिक चर्च में एकदम मॉडर्न अंदाज में हुई जिसमें लगभग 100 लोग शामिल हुए थे. कपल ने शादी की पूरी प्लानिंग एक हफ्ते में की और अपने 30 मेहमानों को एआई-जनरेटेड स्टेटमेंट भेजा.

Bharat Express Live

Also Read