
Fake Payment Apps Fraud: आज के दौर में लोग आसानी से बिना जेबों में कैश रखे भी घर से बाहर निकल जाते हैं क्योंकि पेमेंट के लिए हम पूरी तरह से ऑनलाइन पेमेंट पर डिपेंड हो चुके हैं. फिर चाहे शॉपिंग करना हो या फिर नया लॉन्च हुआ आईफोन खरीदना हो. लोग ऑनलाइन पेमेंट करना ही पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. क्योंकि अब मार्केट में Google Pay और PhonePe जैसे ऑनलाइन ऐप्स के लिए नकली ऐप्स आ चुके हैं. जिनसे लोगों के साथ प्रॉड भी हो रहा है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से इन ऐप्स से असली और नकली की पहचान कर सकते हैं.
ठगों ने बना डाले फर्जी फोन पे-गूगल ऐप्स
भारत में लगभग सभी दुकानदार अब PhonePe और Google Pay ऐप्स के जरिए पेमेंट असेप्ट करते हैं. लेकिन अब लोग नकली पेमेंट ऐप भी मार्केट में ले आए हैं. ठग इन फर्जी ऐप्स का इस्तेमाल दुकानदारों और छोटे व्यापारियों को निशाना बनाने में कर रहे हैं. ये ऐप्स असली ऐप्स जैसे दिखते हैं और नकली पेमेंट कन्फर्मेशन दिखाते हैं. कुछ मामलों में दुकानों में लगे साउंडबॉक्स भी पेमेंट रिसीव्ड का मैसेज देते हैं जबकि असल में कोई अमाउंट खाते में ट्रांसफर नहीं होता. इन फर्जी ऐप्स को टेलिग्राम से डाउनलोड किया जा रहा है जिससे खतरा और बढ़ गया है.
जानिए कैसे हो रहा है फ्रॉड?
ठग नकली यूपीआई ऐप के जरिये क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन करते है और फिर पेमेंट करके फर्जी स्क्रीनशॉट शो करता है. इस ऐप्स में पेमेंट करने के बाद साउंड नोटिफिकेशन भी आता है जो बिल्कुल रियल ऐप की तरह लगता है. ऐसे में साउंड और स्क्रीनशॉट से दुकानदार या लोगों को लगता है कि पेमेंट हो गई है और वह इस तरह स्कैम में फंस जाते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज से लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, जानें किन राशन कार्ड धारकों को पहले मिलेगा फायदा?
इस तरह से करें असली-नकली की पहचान
अगर आपके पास दिन में बहुत पेमेंट्स आते हैं. और आप ऑनलाइन पेमेंट रिसीव करते हैं. तो आपको सिर्फ पेमेंट वाले साउंड बॉक्स की आवाज के भरोसे ही नहीं रहना है. क्योंकि फर्जी ऐप के जरिए आजकल खूब फ्रॉड हो रहा है. पेमेंट के बाद आपको तुरंत अपना फोन उठाकर अकाउंट चेक कर लेना चाहिए. ताकि आपके साथ धोखाधड़ी न हो सके.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.