Bharat Express

टैक्स फाइलिंग से लेकर फ्री आधार कार्ड अपडेट तक….दिसंबर में इन बड़े बदलाव के लिए रहें तैयार, जानें क्या है आखिरी तारीख?

December Financial Change: साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने में केवल एक दिन बाकी है और इस महीने में कई अहम वित्तीय कामों की लास्ट डेट या डेडलाइन आ रही है. आप इन्हें जानकर अपने काम समय से निपटा लें.

Last date for these financial tasks in December

दिसंबर में इन वित्तीय कामों की लास्ट डेट

December Financial Change: नवंबर का महीना खत्म हो रहा है साथ ही साल 2024 का आखिरी महीना दस्तक देने वाला है. दिसंबर 2024 में कई वित्तीय बदलाव और समय-सीमाएं आ रही है. इसमें सबसे अहम रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी बैठक है. इसके बाद फ्री में आधार कार्ड अपडेट और टैक्स फाइलिंग जैसे कई कामों की लास्ट डेट शामिल है. ऐसे में आइए जानते हैं इनके बारे में.

रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी बैठक

सभी की निगाहे RBI की 6 दिसंबर को आने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक पर टिकी हैं. इस बार RBI दरों में कटौती करने वाला है या इसे 6.5 फीसदी पर बरकरार रखेगा यह देखना दिलचस्प होगा. लेकिन अगर इस बार भी RBI दरों में कोई बदलाव नहीं करता है तो यह लगातार 10वीं बार होगा जब RBI ने अपनी नीतिगत दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है. माना जा रहा है कि अगर महंगाई दर नियंत्रण में रहता है तो RBI नीतिगत दरों में कटौती कर सकता है जिससे होम लोन और अन्य लोन की ब्याज दरों पर असर पड़ सकता है.

फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने का तारीख

UIDAI ने फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर तय की है. इसके तहत आप अपने आधार में नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ में कोई बदलाव बिना किसी चार्ज के करवा सकते हैं. ये काम आपको ऑनलाइन करवाना होगा. UIDAI ने आधार को 10 साल में अपडेट करवाने के लिए गुजारिश की है जिससे आपके आधार में जानकारी अपडेट रह सके. ऐसे में अगर आप 14 दिसंबर के बाद आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो आपको 50 रुपये का भुगतान देना होगा.

ये भी पढ़ें: 1 दिसंबर से LPG गैस सिलेंडर से लेकर क्रेडिट कार्ड नियमों में होने जा रहे हैं ये 5 बड़े बदलाव, जानें आम आदमी की जेब पर क्या पड़ेगा असर?

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए एक और बड़ा बदलाव हो सकता है. 20 दिसंबर से कुछ क्रेडिट कार्ड की फीस और चार्ज में बदलाव होंगे. खासकर EDGE रिवॉर्ड्स और माइल्स इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए रिडीम्पशन फीस 199 रुपये प्लस GST होगी. इसके अलावा, अन्य ट्रांजेक्शन पर भी बढ़े हुए शुल्क लागू होंगे. अगर आपके पास एक्सिस बैंक के एटलस, सैमसंग एक्सिस बैंक या मैग्नस जैसे कार्ड है तो आपको इन नए चार्जेस का सामना करना पड़ सकता है.

टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख

अगर आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो 31 दिसंबर 2024 तक बिलेटिड या रिवाइज्ड टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं. वैसे तो आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 थी लेकिन 5 हजार रुपये की पेनल्टी के साथ आप अपना रिवाइज्ड या लेट रिटर्न फाइल कर सकते हैं. जिनकी इनकम 5 लाख रुपये से कम है उनके लिए पेनल्टी 1000 रुपये है. यह तारीख आपके लिए एक अहम मौका है, क्योंकि इसके बाद आपको रिटर्न फाइल करने में और भी अधिक दिक्कतें आ सकती हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read