आखिर क्यों सृष्टि के रचयिता ब्रह्मदेव की पूजा नहीं होती है? यहां जानिए इसकी वजह
Train Cancellation: इन दिनों देश में भारी बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है. जिसकी वजह से कई ट्रेने रद्द कर दी गई है. जिसका असर रेल यात्रा पर भी पड़ रहा है. बता दें कि भारी बारिश से पटरियों में पानी भरने के कारण रेलवे ने अपने 300 से ज्यादा मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को 7 से 15 जुलाई तक रद्द कर दिया है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि अबतक 600 मेल व एक्सप्रेस और 500 पैसेंजर ट्रेन जलभराव के कारण प्रभावित हुई है.
उत्तर पश्चिमी राज्यों में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसमें जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान शामिल है. जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. बारिश के कारण इंफ्रास्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त हो चुकी है. वहीं मूसलाधार बारिश के चलते नदियां नाले सभी ओवरफ्लो हो चुके हैं जिससे इन राज्यों में रेल-सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचा हैं. बता दें कि उत्तर रेलवे ने जलभराव के कारण 300 मेल और एक्सप्रेस ट्रेने रद्द कर दी गई है. साथ ही 191 ट्रेनों को डाइवरट कर दिया गया है.जलजमाव के कारण उत्तर रेलवे ने 406 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने के साथ 28 ट्रेनों का रूट बदला गया और 54 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
14332 कालका- दिल्ली एक्सप्रेस जेसीओ 13.07.2023
14682 जालंधर कैंट-नई दिल्ली जेसीओ 13.07.2023
22447/48 नई दिल्ली- अंब-अंदौरा- नई दिल्ली जेसीओ 13.07.2023
12242 अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस जेसीओ 13.07.2023
14522 अंबाला कैंट- दिल्ली एक्सप्रेस जेसीओ 13.07.2023
15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस जेसीओ 13.07.20
14553/54 दिल्ली-दौलतपुर चौक-दिल्ली जेसीओ 13.07.2023
14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस जेसीओ 13.07.2023
18309 संबलपुर – जम्मू तवी जेसीओ 13.07.2023
04147 सहारनपुर-अंबाला जेसीओ 13.07.2023
12058 ऊना हिमांचल-अंबाला कैंट जेसीओ 13.07.2023
15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ 11.07.2023 वाया साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली किशनगंज
19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 14.07.2023 वाया पठानकोट-जालंधर कैंट। लुधियाना-फिरोजपुर.
14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस 12.07.2023 दिल्ली सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-साहिबाबाद-गाजियाबाद के रास्ते
12372 बीकानेर-हावड़ा-एक्सप्रेस 13.07.2023 दिल्ली सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-साहिबाबाद-गाजियाबाद के रास्ते
19225 जोधपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 13.07.2023 फिरोजपुर-लुधियाना-जालंधर कैंट-अमृतसर-पठानकोट के रास्ते
14645 जैसलमेर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 12.07.2023 दिल्ली-साहिबाबाद-गाजियाबाद के रास्ते
19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस 13.07.2023 फिरोजपुर-लुधियाना-जालंधर कैंट के रास्ते -पठानकोट
ये भी पढ़ें:सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया शेट्टी को दिया रिश्तों को संभालने से जुड़ा यह सूत्र, कहा- कभी भी….
14887 ऋषिकेश-बाड़मेर 13.07.2023 को अंबाला से शुरू होगी
12017 नई दिल्ली-देहरादून जेसीओ 13.07.2023 को हरिद्वार तक
19031 अहमदाबाद- योग नगरी ऋषिकेश 12.07.2023 को हरिद्वार तक
12018 देहरादून-नई दिल्ली 13.07.2023 को हरिद्वार तक
19032 योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद 13.07.2023 को हरिद्वार से शुरू होगी
12006 कालका-नई दिल्ली 13.07.2023 को चंडीगढ़ से शुरू होगी
12057 नई दिल्ली- ऊना हिमाचल 13.07.2023 को चंडीगढ़ से शुरू होगी
12058 ऊना हिमाचल-नई दिल्ली 14.07.2023 को चंडीगढ़ में समाप्त होगी
15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस 13.07.2023 को मुरादाबाद से प्रारंभ होगी
13307 डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेस 11.07.2023 को लुधियाना में समाप्त की जाएगी
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…