Bharat Express

त्योहार से पहले ही लगा महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का रेट

LPG Price Hike: हर महीने की पहली तरीख को ऑयल कंपनियां LPG की कीमतों में बदलाव करती हैं. ऐसे में इस बार कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है. ऐसे में आज हम आपको शहर में नए रेट्स के अनुसार कितने का कॉमर्शियल सिलेंडर मिलेगा उसके बारे में बता रहे हैं.

गैस सिलेंडर हुआ महंगा

गैस सिलेंडर हुआ महंगा

LPG Price Hike: आज से अक्टूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और महीने के पहले दिन ही लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. मंगलवार को सुबह-सुबह LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. यानी 1 अक्टूबर 2024 से ऑयल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. इस बार भी यह बढ़ोतरी 19 KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है.

राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये से बढ़कर अब 1740 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. नवरात्रि, दशहरा, दिवाली जैसे त्योहारो से पहले लोगों को महंगा सिलेंडर परेशान करने वाला है. ऑयल कंपनियों ने 14 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है.

अक्टूबर 2024 में गैस सिलेंडर के नए दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 48.50 रुपये तक बढ़ा दिये हैं. दिल्ली में सिलेंडर का दाम 1740 रुपये हो गया है, जो पहले 1691 रुपए था. कोलकाता में सिलेंडर 1850.50 रुपये में मिलेगा जो पहले 1802 रुपए में मिल रहा था. मुंबई में सिलेंडर के कीमत की बात करें तो 1692.50 रुपये में मिलेगा जो पहले 1644 रुपये में मिल रहा था. चेन्नई में सिलेंडर 1903 रुपये में मिलेगा जो पहले 1855 रुपए का था.

जुलाई से लगातार बढ़ रहे LPG Cylinder के दाम

19 किलोग्राम वाले LPG Cylinder के कीमत की बात करें तो बीते जुलाई 2024 महीने के बाद से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. एक और जहां 1 जुलाई 2024 दिल्ली में इस सिलेंडर के दाम 30 रुपये तक कम हुए थे. लेकिन अगस्त 2024 में 19KG वाला गैस सिलेंडर 8.50 रुपये तक महंगा हुआ था. वहीं सितंबर महीने में दिल्ली में इसकी कीमत में सीधे 39 रुपये का इजाफा किया गया था.

ये भी पढ़ें:आज से देश में होने जा रहे हैं ये 10 बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं

हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी अपनी पुरानी दर 803 रुपये प्रति सिलेंडरपर उपलब्ध है. वहीं,, चेन्नई में घरेलू सिलेंडर सितंबर की दर 818.50 रुपये,कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये पर बनी हुई हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read