Bharat Express

पीएम इंटर्नशिप स्कीम की लॉन्चिंग हुई कैंसिल, जानें अब कब तक करना होगा इंतजार?

PM Internship Scheme: भारत सरकार ने आज प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम की लॉन्चिंग को कैंसिल कर दिया है. फिलहाल इस योजना को स्थगित किया गया है. जानें अब कब हो सकती है इसकी लॉन्चिंग.

PM Internship Scheme

पीएम इंटर्नशिप स्कीम

PM Internship Scheme: भारत सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए कोई न कोई योजना चलाती रहती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. अलग-अलग लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर सरकार योजनाएं लेकर आती है. इन्हीं योजनाओं में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का नाम भी शामिल है.

इस योजना के तहत देश के लाखों-करोड़ों युवाओं को फायदा मिलता है. इस बीच खबर सामने आ रही है कि पीएम इंटर्नशिप योजना की लॉन्चिंग स्थगित कर दी गई है. इस योजना की शुरुआत बीते 2 दिसंबर 2024 को होनी थी लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया है. ऐसे में अब ये योजना कब लॉन्च होगी इसकी तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी.

क्या है योजना का उद्देश्य और महत्व?

पीएम इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य भारत की प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है ताकि युवाओं को रोजगार के मौके मिल सकें और उनकी क्षमता सुधार हो सके. इस योजना के तहत पायलट रन में 12 महीने की इंटर्नशिप के लिए 1.25 लाख छात्रों को अवसर देने का लक्ष्य रखा गया है. यह योजना बजट 2024-25 का हिस्सा है और इसके उद्देश्य अगले 5 सालों में 1 करोड़ छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है.

इस योजना के लिए कंपनियों ने कुल 1.27 लाख इंटर्नशिप के अवसर पोस्ट किए थे. इनके मुकाबले लगभग 6.21 लाख आवेदन मिले हुए हैं. यह योजना युवाओं के लिए एक जरूरी अवसर हो सकती है क्योंकि इससे उन्हें बड़ी कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा जिससे उनकी रोजगार क्षमता में सुधार होगा.

अब कब तक करना होगा इंतजार?

सरकार की पीएम इंटर्नशिप योजना से लाखों युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान न केवल स्टाइपेंड मिलेगा, बल्कि इंटर्नशिप पूरी होने के बाद उनके लिए कई रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. हालांकि, इंटर्नशिप की लॉन्चिंग कैंसिल होने के कारण कई छात्रों में निराशा का भाव देखने को मिला है. सरकार ने यह आश्वासन दिया है कि योजना को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसकी सटीक तारीख या इसमें कितना समय लगेगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: मध्य रेलवे की 42 ट्रेनों में 90 नए कोचों के साथ होगा यात्री क्षमता का विस्तार, अगले दो साल में जुड़ेंगे 10 हजार डिब्बे

किन युवाओं को मिलेगा योजना का लाभ?

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. इस योजना का लाभ 21 से 24 वर्ष के युवाओं को दिया जाएगा. योजना के तहत न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना आवश्यक है. सरकार इस योजना में लाभार्थियों को एकमुश्त 6,000 रुपये और 4,500 रुपये स्टाइपेंड के रूप में प्रदान करेगी. इसके अलावा, कंपनी की ओर से भी हर महीने 500 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read