आ गया नया मोटोरोला स्मार्टफोन
Moto Edge 50 Pro: मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. इस फोन की खासियतों की बात करें तो ये फोन AI प्रो ग्रैड कैमरा सेंसर के साथ उतारा गया है. ये फोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट जैसी खूबियों के साथ इसे 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. इस फोन की लॉन्च डेट भी कंफर्म हो गई है. साथ ही इसे पिछले फोन Motorola Edge 40 Pro के साथ अपडेट किया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में.
Motorola Edge 50 Pro 5G फीचर्स
मोटोरोला ने दावा किया है कि Motorola Edge 50 Pro 5G में यूजर्स को AI-Powered Camera मिलेगा जिसमें AI अडैप्टिल स्टेबलाइजेशन, ऑटो फोकस ट्रेकिंग जैसे कई खास फीचर्स मिलेंगे. फोन में यूजर्स को 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP के मैक्रो-अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10 MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा.
Unleash your inner artist with #MotorolaEdge50Pro! AI-Powered Camera, Pantone display turn moments into art. Special launch offer: ₹2000 off, net price from ₹27,999/-.
Sale starts 9th April @Flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo, & all leading retail stores.#IntelligenceMeetsArt
— Motorola India (@motorolaindia) April 3, 2024
फास्ट चार्जिंग और दमदार बैटरी
Motorola Edge 50 Pro 5G में यूजर्स को 45000mAh की दमदार बैटरी दी जा रही है जिसके साथ उन्हें फास्ट चार्जिंग सर्विस मिलता है. इसके साथ ही ये फोन IP68 की रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि इसमें अंडर वाटर प्रोटेक्शन भी मिलता है.
ये भी पढ़ें:Vistara की उड़ानों के रद्द होने और देरी से शुरू होने के पीछे क्या है कारण, एयरलाइन के पायलट क्यों हैं नाराज
Motorola Edge 50 Pro 5G की कीमत
मोटो एज 50 प्रो स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स के सात उतारा गया है. इसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है. इस फोन को Black और Moonlight Pearl कलर ऑप्शन में उतारा गया है. Motorola Edge 50 Pro 5G की पहली सेल 9 अप्रैल, 2024 से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर शुरू हो रही है, जहां कस्टमर्स को 2000 रुपये का लिमिटेड टाइम डिस्काउंट भी मिल रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.