यूटिलिटी

New Year 2024 में आर्थिक लिहाज से आई बड़ी खुशखबरी, दिसंबर में हुआ रिकॉर्ड GST कलेक्शन

New Year 2024: आज से नया साल शुरू हो गया है. नए साल के पहले दिन भारत सरकार के लिए जीएसटी के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. दिसंबर में जीएसटी संग्रह में 10 प्रतिशत का उछाल आया है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक दिसबंर में कुल 1.64 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ है. वहीं, अप्रैल से दिसंबर 2023 तक ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन में 12 फीसदी का उछाल आया है और 14.97 लाख करोड़ रुपए हो गया है.

दिसंबर, 2023 में ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू ₹1,64,882 करोड़ रुपए है. इसमें सेंट्रल जीएसटी (CGST) ₹30,443 करोड़ रुपए है. स्टेट जीएसटी (SGST) ₹37,935 करोड़ रुपए है, इंटीग्रेटेड (IGST) ₹84,255 करोड़ है (माल के आयात पर एकत्र ₹41,534 करोड़ सहित). वहीं, सेस ₹12,249 करोड़ है (माल के आयात पर एकत्र ₹1,079 करोड़ सहित). खास बात ये है कि ये साल 2023 का अब तक सातवां महीना है जिसमें जीएसटी का संग्रह ₹1.60 लाख करोड़ से अधिक है.

यह भी पढ़ें-नए साल की शुरूआत पर सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, एलपीजी गैस के दामों में की बड़ी कटौती

IGST से 40,057 करोड़ रुपए CGST और 33,652 करोड़ रुपए SGST में जाएगा. सेटलमेंट के बाद दिसंबर,2023 में केंद्र और राज्यों का कुल रेवेन्यू CGST के लिए ₹70,501 करोड़ और SGST के लिए ₹71,587 करोड़ है. दिसंबर, 2023 महीने का राजस्व पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 10.3 फीसदी ज्यादा है. दिसंबर में घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 13 फीसदी अधिक है.

यह भी पढ़ें- Trains Late: कोहरे के चलते रेंग रही ट्रेनें, दर्जनों गाड़ियों के लेट होने पर मुश्किलों में फंसे पैसेंजर

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महीने के दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले साल के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है. वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ”दिसंबर, 2023 में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,64,882 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सीजीएसटी 30,443 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 37,935 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 84,255 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्र 41,534 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 12,249 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्र 1,079 करोड़ रुपये सहित) है.” बयान में कहा गया है कि इस साल अब तक यह सातवां महीना है जब जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

कृष्णा बाजपेई

Recent Posts

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

1 hour ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

2 hours ago

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

2 hours ago

केस दर्ज होने के खिलाफ AMU में छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े

AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…

3 hours ago