Bharat Express

नए साल की शुरूआत पर सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, एलपीजी गैस के दामों में की बड़ी कटौती

LPG Price Cut: रसोई गैस की कीमतों में कटौती कर दी गई है. हालांकि, यह बदलाव केवल कमर्शियल गैस की कीमतों में हुआ है. घरेलू गैस के दाम जस के तस बने हुए हैं.

LPG Subsidy

LPG Subsidy

नए साल की शुरूआत हो चुकी है. इसके साथ ही 2024 चुनावी साल कहा जा रहा है. इस साल लोकसभा चुनाव होंगे. उसके बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले है. नए साल में सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए यह खुशखबरी है. नए साल में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में गिरावट (LPG Price Cut) देखने को मिली है. 1 जनवरी 2024 से दिल्ली से मुंबई तक एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की है. एक महीने में दूसरी बार सिलेंडर के दाम कम हुए हैं. इससे पहले 22 दिसंबर को सिलेंडर के दाम कम किए गए थे. लेकिन घरेलू सिलेंडर के दाम जस के तस हैं.

कीमत में कितनी हुई कटौती?

सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने कमर्शियल सिलेंडर गैस की कीमत में कटौती की है. 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में एक से डेढ़ रुपये की कटौती की गई है. लेकिन 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू गैस के दाम पिछले चार महीने से जस के तस बने हुए हैं. इसमें कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है. इससे पहले 30 अगस्त को घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव हुआ था. मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 902.50 रुपये हो गई है, जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,755.50 रुपये हो गई है. दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है. कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये में उपलब्ध है. चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 918.50 रुपये है.

ये भी पढ़ें- मलायका अरोड़ा-अर्जुन कपूर का ब्रेकअप? एक्ट्रेस के ऐसे बयान से फैंस हुए हैरान

राजस्थान में आज से सिलेंडर 450 रु

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 450 रुपये में सिलेंडर देने का ऐलान किया था. इसके मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की कि राज्य में आज से सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा. बीपीएल लाभार्थियों और उज्ज्वला योजना लाभार्थियों में से महिलाओं को यह सिलेंडर मिलेगा. राजस्थान सरकार महिलाओं को 12 सिलेंडर सस्ते में देगी.

Bharat Express Live

Also Read

Latest