Bharat Express

Punjab Board Exam 2025: पंजाब 10वीं बोर्ड परीक्षा कल से शुरू, जानें से पहले जरूर पढ़ लें Exam Guidelines

Punjab Board Exam 2025: पंजाब बोर्ड (PSEB) की 10वीं परीक्षा 10 मार्च 2025 से शुरू होगी, जिसके लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनमें एडमिट कार्ड अनिवार्यता, समय प्रबंधन और अनुशासन शामिल हैं.

UP Board Exam 2025
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Punjab Board Exam 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 10 मार्च 2025 से प्रारंभ हो रही हैं. परीक्षा को सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से संचालित करने के लिए बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस वर्ष हजारों छात्र परीक्षा में शामिल होंगे, जिनके लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़े नियमों का पालन अनिवार्य होगा. ऐसे में परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस के लिए जारी दिशानिर्देशों को समझ लेना चाहिए ताकि किसी भी समस्या से बचा जा सके.

पीएसईबी 10वीं परीक्षा कार्यक्रम

  • गृह विज्ञान की परीक्षा से 10 मार्च 2025 को परीक्षा की शुरुआत होगी.
  • अंग्रेजी की परीक्षा 17 मार्च 2025 को होगी.
  • गणित की परीक्षा 24 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी.
  • सभी परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक संचालित की जाएंगी.

महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

  • एडमिट कार्ड अनिवार्य: परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड आवश्यक है.
  • बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी.
  • छात्र इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • समय पर पहुंचें: परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना अनिवार्य है. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर उपस्थित रहना चाहिए.
  • प्रतिबंधित वस्तुएं: परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की अनुमति नहीं होगी.
  • निर्देशों का पालन करें: उत्तर पुस्तिका में दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके अनुसार उत्तर लिखें.
  • सतर्कता बरतें: परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित गतिविधियों से बचें.

छात्रों के लिए उपयोगी सुझाव

  • परीक्षा से एक दिन पहले पर्याप्त नींद लें और अपने आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर लें.
  • प्रश्न पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर लिखने के लिए समय का सही प्रबंधन करें.
  • उत्तर साफ-सुथरे और व्यवस्थित रूप से लिखें ताकि मूल्यांकन में कोई कठिनाई न हो.
  • परीक्षा के दौरान शांत रहें और आत्मविश्वास बनाए रखें.

ये भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए 53,000 सरकारी नौकरियों का सुनहरा मौका, यहां Direct Link से जल्द करें अप्लाई

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read