Facebook-Messenger
Facebook Messenger: मोबाइल फोन के विभिन्न Messaging App से हम सभी ने कभी न कभी ऐसा मैसेज जरूर फॉरवर्ड किया होगा, जो कि उस व्यक्ति के लिए नहीं होता है. मतलब अक्सर जल्दबाजी में हम सभी ने गलत व्यक्ति को गलत मैसेज जरूर भेजा होगा. इस गड़बड़ियों को देखते हुए तमाम ऐप अक्सर नए फीचर लॉन्च करती हैं, ताकि इन्हें दुरुस्त किया जा सके.
इस कड़ी में फेसबुक के Messenger ऐप ने भी Edit Message का ऑप्शन लॉन्च कर दिया है, जो यूजर्स को गलत वर्तनी वाले संदेश को तुरंत ठीक करने में मददगार साबित होगा. इस फीचर के लॉन्च होने के बाद वॉट्सऐप और टेलीग्राम की तरह मैसेंजर पर भी आप कोई भी संदेश एडिट कर सकते हैं, लेकिन इसकी एक समयसीमा रखी गई है. ये सिर्फ 15 मिनट की है, यानी 15 मिनट के अंदर मैंसेजर पर भेजे गए गलत संदेशों को आप सुधार सकते हैं. हालांकि इस समयसीमा के बाद मैसेज को डिलीट जरूर किया जा सकता है, लेकिन उन्हें एडिट नहीं किया जा सकेगा.
यह सुविधा Android और iOS दोनों मोबाइल डिवाइस पर उपलब्ध होंगे. बस आपको इस सुविधा का उपयोग करने के लिए मैसेंजर ऐप के को अपडेट करना होगा. अभी तक ये सुविधा केवल वॉट्सएप, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसे ऐप ही देते थे.
ये भी पढ़े: अब कस्टमर्स के काॅल फाॅरवर्ड नहीं कर पाएंगी मोबाइल कंपनियां, जानें क्या है पूरा मामला
मैसेंजर पर कैसे कर पाएंगे एडिट
सबसे पहले मैसेंजर ऐप ओपन करना है. अब जिस भी मैसेज को आप एडिट करना चाहते हैं उस पर लॉन्ग प्रेस करें. आपको एडिट बटन दिखाई देगा तो इस विकल्प को चुन लें. फिर आवश्यकता के अनुसार मैसेज को एडिट करें. एक मैसेज को अधिकतम पांच बार एडिट किया जा सकता है.
एक बार एडिट होने के बाद इस बाद को मैसेज के ठीक नीचे हाइलाइट किया जाएगा. हां, ये ध्यान रखें कि अगर कोई आपके एडिटेड मैसेज की रिपोर्ट करता है, तो मूल मैसेज यूजर को दिखाया जाएगा.
मैसेंजर में एक मैसेज को बंप करने जैसी सुविधाएं भी हैं, जो एक रिमांइडर की तरह काम करते हुए यूजर को बिना पढ़े किसी अनरीड मैसेज को याद दिलाने में मदद करेगा. आप किसी यूजर को ब्लॉक किए बिना भी उसे रेस्ट्रिक्ट कर सकते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.