₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का नया वर्जन जल्द आएगा. रेलवे की ओर से 200 नई स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों के लिए जारी टेंडर के लिए बोलियां प्राप्त हो गई हैं. यह टेंडर दो कंपनियों ने जीता है. इन कंपनियों की बोली सबसे कम थी.
रेलवे के नियमों के मुताबिक अब इन दोनों कंपनियों को 200 वंदे भारत ट्रेनें बनाने का ठेका जारी किया जाएगा. सबसे कम बोली लगाने वाले को 120 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के निर्माण का ठेका दिया जाएगा, जबकि दूसरे सबसे कम बोली लगाने वाले को 80 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के निर्माण का ठेका मिलेगा.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रूस की सीजेएससी ट्रांसमाशहोल्डिंग एंड रेल विकास निगम लिमिटेड (टीएमएच-आरवीएनएल) कंसोर्टियम ने 200 सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण के लिए सबसे कम बोली लगाई है. इसमें रूसी कंपनी ने सबसे कम बोली लगाई है. दोनों कंपनियों की बोली 58,000 करोड़ रुपये है. इसके बाद तीसरे नंबर पर भेल-टीटागढ़ वैगन कंसोर्टियम ने सबसे कम बोली लगाई है.
ये भी पढ़ें- Indian Railway: इस रेलवे स्टेशन पर नहीं सुनाई देगी ‘यात्री कृपया ध्यान दें’, अब जानें कैसे लें ट्रेनों की जानकारी
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 16 कोच की होगी और यह ट्रेन लंबी दूरी के लिए चलाई जाएगी. इन कोचों का निर्माण लातूर, महाराष्ट्र में रेलवे कारखाने और चेन्नई में आईसीएफ में किया जाएगा. सबसे कम बोली लगाने वाले को रखरखाव, रखरखाव और अन्य काम सौंपा जाएगा और यह कंपनी लातूर कारखाने में इसका निर्माण करेगी. दूसरा सबसे कम बोली लगाने वाला चेन्नई में 80 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण करेगा.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी कंपनी ने प्रति ट्रेन सेट के लिए 120 करोड़ रुपये की बोली लगाई है, जो पहले बनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कम है. दूसरी ओर, दूसरी कंपनी ने प्रत्येक वंदे भारत ट्रेन के लिए 128 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. ऐसे में 200 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को बनाने में 58,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें 35 साल के लिए मेंटेनेंस चार्ज भी मिलता है.
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…
उत्तर प्रदेश सरकार ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए…
यह घटना 12 नवंबर को देहरादून के ONGC चौक पर रात करीब 1:30 बजे हुई.…
वर्ष 1986-88 के दौरान झिलमिल कॉलोनी में 816 फ्लैटों के बहुमंजिला परिसर में एक फ्लैट…