Bharat Express DD Free Dish

रेबीज से गई बुलंदशहर के गोल्ड मेडलिस्ट की जान, बचाने के दौरान पिल्ले ने काट था; जान लें बचाव और लक्षण

कुछ दिन पहले रेबीज से बुलंदशहर के गोल्ड मेडलिस्ट कबड्डी प्लेयर की जान चली गई. उसे एक पिल्ले ने बचाने के दौरान काटा था. आइये जानें इन हालातों में क्या सावधानी बरतनी चाहिए.

Bulandshahr Kabaddi Player Brijesh Solanki Death By Rabies

कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी

Rabies Symptoms And Remedies: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां स्टेट लेवल के कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की रेबीज से मौत हो गई. मार्च में एक कुत्ते के पिल्ले को नाले से बचाते समय उसे काट लिया था.  बृजेश ने इसे सामान्य चोट समझकर नजरअंदाज कर दिया और एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं लगवाई. तीन महीने बाद इसी लापरवाही ने उसकी जान ले ली. बृजेश सोलंकी और उसके परिवार को रेबीज के बारे में जानकारी नहीं थी.

इस मामले में सबसे बड़ी लापरवाही यह सामने आई है कि पीड़ित और उसके परिवार को रेबीज के बारे में जानकारी ही नहीं थी. इसी कारण उन्होंने समय रहते रेबीज का टीका भी नहीं लगवाया था. आइये जानें इन हालातों में क्या करना चाहिए और कैसे इस खतरनाक संक्रमण से बचाव किया जा सकता है.

क्या है मामला?

बताया जा रहा है मार्च में प्रैक्टिस के लिए खुर्जा के फराना गांव निवासी बृजेश सोलंकी मैदान गया था. जब वो खेलकर वापस आ रहा था तो उसने नाले में गिरे एक पिल्ले की आवाज सुनी. उसने जरा भी देर नहीं की और उसे बचाने कि लिए चला गया. जब वह पिल्ले को बाहर निकाल रहा था तो उसने काट लिया. शुरू में उसे यह मामूली चोट लगी लेकिन धीरे-धीरे तबीयत बिगड़ने लगी और अंत में उसकी मौत हो गई.

तीन महीने बाद दिखे रेबीज के लक्षण

पिछले गुरुवार को बृजेश की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. पहले हाथ सुन्न हुआ, फिर पूरे शरीर में कमजोरी और सुन्नपन बढ़ने लगा. परिजन उन्हें लेकर बुलंदशहर से अलीगढ़ के जीवन ज्योति अस्पताल पहुंचे, जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया. अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ने भी लक्षण देखकर इलाज से मना कर दिया. आखिर में परिजन बृजेश को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने रेबीज की पुष्टि की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शुक्रवार सुबह जब परिजन उन्हें गांव वापस ला रहे थे, तभी रास्ते में बृजेश की मौत हो गई.

परिवार को नहीं थी रेबीज की जानकारी

बुलंदशहर के मृतक कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी के बड़े भाई संदीप ने बताया कि वह गांव में अभ्यास करने गया था. इसी दौरान एक कुत्ते को इसने नाले से बाहर निकाला. जब वह उसे बाहर निकाल रहा था तो उसने काट लिया. कुत्ते के काटने पर उसका ध्यान नहीं गया. हमने कभी रेबीज के बारे में नहीं सुना था. जब वह बीमार पड़ने लगा तो उसे अलीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. तभी हमें पता चला कि वो उसे रेबीज का संक्रमण हो गया है.

ये भी पढ़ें: जोड़ों के दर्द से लेकर थायराइड तक, कई रोगों के लिए रामबाण है कचनार, जानिए इसके अद्भुत फायदे

आपको क्या करना चाहिए?

बृजेश की मौत के पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें दिख रहा है कि वह रेबीज के असर से बुरी तरह तड़प रहा है. जानकारी की कमी और लापरवाही से एक शानदार खिलाड़ी की मौत हो गई. हालांकि, इन हालातों की आपको जानकारी होनी चाहिए जिससे खुद की और औरों की जान बचा सकें.

रेबीज के लक्षण

  • काटने वाली जगह पर झुनझुनी होना
  • शरीर में तेज दर्द और चिड़चिड़ापन होना
  • बुखार के सात लार या आंसू आ सकते हैं
  • हवा और पानी से डर लगने लगता है
  • बोलने में दिक्कत होती है और आवाज पसंद नहीं आती
  • कई बार लोग दूसरों पर हमला करने लगते हैं
  • कुछ मामलों में तो लकवा की भी शिकायत होती है

बचाव के 5 उपाय

  • मामूली चोट या खरोंच है तो पहले चोट को साफ करें
  • वायरस को रोकने के लिए एंटी बैक्टीरियल क्रीम लगाए
  • घाव हल्का है तो भूलकर भी उसमें पट्टी न करें
  • मांस दिख रहा है तो पट्टी बांधकर रखें
  • 24 घंटे के भीतर डॉक्टर से मिले और इंजेक्शन लें

बुलंदशहर के स्टेट लेवल के कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की मौत रेबीज के कारण हो गई. क्योंकि, उन्होंने न तो इसका टीका लिया और न ही समय रहते इसका इलाज करवाया. उन्हें और परिवार को इस खतरे के बारे में जानकारी भी नहीं थी. हालांकि, ऊपर बताए गए लक्षण और उपाय के जरिए आप किसी की जान बचा सकते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read