
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के नेतृत्व में एचसीएल फाउंडेशन (HCL Foundation) और चेतना (CHETNA) के सहयोग से आज एक महत्वपूर्ण शीतकालीन राहत पहल की शुरुआत की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन एसीपी नोएडा 1 ने किया, जिसमें ठंड के मौसम में असहाय समुदायों की सहायता करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया.
एसीपी नोएडा 1 ने बताया कि इस पहल के तहत 3,000 कंबल, 2,400 तिरपाल सेट और बच्चों को 900 गर्म जैकेट वितरित किए जाएंगे, ताकि उन्हें कड़ाके की ठंड के हालात का सामना करने में मदद मिल सके. वितरण अभियान सेक्टर 126 में नन्हे परिंदे (Nanhe Parinde) संपर्क बिंदु पर शुरू हुआ, जो क्षेत्र में वंचित परिवारों को बहुत जरूरी राहत प्रदान करने के लिए एक सहानुभूतिपूर्ण प्रयास की शुरुआत है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.