Forensic unit
Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में कल यानी 2 जुलाई को हुए दुखद हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल हैं. तो वहीं घटना के हालात जानने के लिए सीएम योगी हाथरस पहुंच चुके हैं और पुलिस लाइन में हालत का जायजा लिया है.
इस कार्यक्रम में जहां श्रद्धालु जमीन पर बैठे थे तो वहीं बाबा के लिए वीवीआईपी व्यवस्था की गई थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौके पर फोरेंसिक टीम जांच करने में जुटी हुई है.
#WATCH हाथरस दुर्घटना स्थल की जांच कर रहे फोरेंसिक यूनिट के एक सदस्य ने कहा, " यहां से इकट्ठा करने के लिए कोई विशेष चीजें नहीं हैं, यह केवल भक्तों का सामान है जैसे जूते और बैठने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चादरें बस मिली हैं .." pic.twitter.com/25zExzzmo4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हाथरस दुर्घटना स्थल की जांच कर रहे फोरेंसिक यूनिट के एक सदस्य ने कहा, ” यहां से इकट्ठा करने के लिए कोई विशेष चीजें नहीं हैं, यह केवल भक्तों का सामान है जैसे जूते और बैठने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चादरें बस मिली हैं.”
फिलहाल टीम आगे की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि बाबा के सत्संग करने के बाद बाहर निकलने पर लोग उनके पैर छूने के लिए दौड़े. इसी दौरान सेवादारों ने रोक दिया. इसी के बाद भगदड़ मच गई और ये हादसा हुआ.
जानें हाथरस भगदड़ हादसे का पूरा घटनाक्रम
अभी तक मरने वालों की संख्या 121 हुई.
ढाई लाख से अधिक लोग कार्यक्रम में जुटे थे जबकि आयोजकों ने 80 हजार के लिए इजाजत ली थी.
हाथरस भगदड़ के पीछे भीड़भाड़ एक वजह रही है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस का दौरा किया.
स्वयंभू सत्संग गुरु ‘भोले बाबा’ फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
एफआईआर में गैर इरादतन हत्या, सबूत मिटाने का आरोप.
एफआईआर में मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर और अन्य आयोजकों का नाम शामिल है.
एफआईआर में ‘भोले बाबा’ का नाम नहीं है.
मुख्य सचिव और डीजीपी ने हाथरस में हालात का जायजा लिया है.
घटना की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया गया है.
शीर्ष अदालत में याचिका में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में जांच की मांग की गई है.
सीबीआई जांच की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.
VIDEO | Hathras Stampede: VVIP arrangements were made for Suraj Pal Singh aka Bhole Baba for his satsang in Phulrai village. Visuals of the stage and washroom constructed for Baba at the 'satsang' venue.
(Full videos available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/1qn7CTskD6
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.