Bharat Express DD Free Dish

आय से अधिक संपत्ति मामले में कानूनगो मयाराम यादव को लोकायुक्त की अंतिम नोटिस…..आय से अधिक संपत्ति बनाने का है आरोप

जलालपुर तहसील में तैनात कानूनगो मयाराम यादव को लोकायुक्त ने अंतिम नोटिस जारी किया है. यह कार्रवाई एक शिकायत के बाद की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मयाराम यादव ने अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है.

Tehsil Jalalpur

Tehsil Jalalpur

अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील में तैनात कानूनगो मयाराम यादव को लोकायुक्त ने अंतिम नोटिस जारी किया है. यह कार्रवाई एक शिकायत के बाद की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मयाराम यादव ने अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है.

लोकायुक्त ने मयाराम यादव से उनकी आय और व्यय का विवरण मांगा था, लेकिन उन्होंने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है. इसलिए, लोकायुक्त ने उन्हें अंतिम अवसर देते हुए 21 मई को एक नोटिस जारी किया था.

इस नोटिस में मयाराम यादव को 20 जून तक अपना और परिवार का आय व्यय विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. यदि वे इस तिथि तक यह जानकारी नहीं देते हैं, तो लोकायुक्त उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर सकता है.

यह शिकायत देवरिया जिले के एक व्यक्ति द्वारा दाखिल की गई थी, जिसमें मयाराम यादव पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करके अवैध संपत्ति अर्जित की है. लोकायुक्त ने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए मयाराम यादव को नोटिस जारी किया है.

फिलहाल इस समय कानूनगो मयाराम यादव गलत वरासत के एक आरोप में इस समय निलम्बित चल रहे है. इसकी जांच टाण्डा एसडीएम कर रहे है. अब देखना यह है कि कानून गो द्वारा लोकायुक्त के अंतिम नोटिस के बाद आय व्यय का विवरण देते है या नही.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read