Bharat Express

लखनऊ मेट्रो की मुसाफिरों के लिए खास पहल, 3 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी लॉकर रूम की सुविधा

लखनऊ मेट्रो ने चारबाग, आलमबाग बस स्टैंड और सीसीएस एयरपोर्ट स्टेशनों पर लॉकर रूम सेवा शुरू की, जिसमें यात्रियों को 8 घंटे के लिए ₹20 (छोटा) और ₹50 (बड़ा) में सामान रखने की सुविधा मिलेगी.

Lucknow Metro

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने लखनऊ मेट्रो के तीन प्रमुख स्टेशनों- चारबाग, आलमबाग बस स्टैंड और सीसीएस एयरपोर्ट पर लॉकर रूम की सुविधा शुरू की है. इससे यात्रियों को अपना सामान सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से रखने का विकल्प मिल सकेगा.

दो तरह के लॉकर मिलेंगे

  • छोटा लॉकर: 8 घंटे के लिए ₹20 चार्ज
  • बड़ा लॉकर: 8 घंटे के लिए ₹50 चार्ज

यह सेवा रोजाना सुबह 6:00 बजे से रात 10:30 बजे तक उपलब्ध है. लॉकर सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को पासपोर्ट, आधार, पैन या वोटर आईडी जैसे वैध पहचान प्रमाण देने होंगे. यह पहल यूपीएमआरसी की सुरक्षित, कुशल और यात्री-अनुकूल सेवाएं मुहैया कराने की प्रतिबद्धता के तहत है.

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि लॉकर सेवा का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा को बढ़ाना है, खासकर यात्रियों, छात्रों और पेशेवरों के लिए अधिक जानकारी के लिए या शिकायत दर्ज करने के लिए यात्री लखनऊ मेट्रो के ग्राहक सेवा 0522-2288869 या feedback@lmrcl.com से संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Hathras Stampede Case: 121 लोगों की हुई थी मौत, न्यायिक जांच रिपोर्ट में भोले बाबा को क्लीन चिट

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read