Bharat Express DD Free Dish

मथुरा में बंदर ने छीना आभूषण से भरा बैग: पुलिस ने 8 घंटे तक मशक्कत की, 20 लाख के हीरे के जेवर किए बरामद

वृंदावन में बांके बिहारी दर्शन के लिए आए श्रद्धालु के साथ अजीब वाकया हुआ. रास्ते में एक बंदर ने उसके 20 लाख के हीरे के आभूषणों से भरे बैग को छीन लिया. श्रद्धालु की मदद के लिए पुलिस ने 8 घंटे की मशक्कत के बाद बैग बरामद किया. बंदरों की शरारतों से लोग परेशान हैं.

vrindavan mathura monkey news

वृंदावन के बंदरों से लोग परेशान हैं

मथुरा, राकेश पचौरी


Mathura Vrindavan News: मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी दर्शन करने आया श्रद्धालु उस समय सकते में आ गया जब रास्ते से जाते समय एक बंदर उसके पास मौजूद बैग को ले गया. बैग में 20 लाख रुपए कीमत के हीरे के आभूषण थे. बैग ले जाते ही श्रद्धालु उसे छुड़ाने का प्रयास करने लगा. लेकिन सफलता नहीं मिली तो उसने पुलिस से मदद मांगी. जिसके बाद पुलिस ने 8 घंटे तक मशक्कत कर बैग को तलाशा.

वृंदावन के बंदरों से हैं लोग परेशान

बंदर अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. पहले यह चश्मा ले जाते थे तो उसके बाद मोबाइल और पर्स ले जाने लगे. लेकिन अब बंदर बैग छिनने लगे हैं. श्रद्धालु जब वापस अपनी गाड़ी पर जा रहा था उसी दौरान एक बंदर उनके हाथ में मौजूद बैग को ले उड़ा.

अलीगढ़ के श्रद्धालु के छूटे पसीने

अलीगढ़ के रहने वाले अभिषेक अग्रवाल बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगला की सेवा की थी. इसके लिए वह पूरे परिवार के साथ वृंदावन आए हुए थे. बांके बिहारी जी के दर्शन करने के बाद वह वापस जा रहे थे. इस दौरान उनके हाथ में हीरे और सोना चांदी से बने आभूषणों का बैग था. अभिषेक जैसे ही गौतम पाड़ा तिराहा पर पहुंचे कि तभी एक बंदर उनके हाथ से बैग छीना ले गया. बैग के जाते ही अभिषेक के पसीने छूट गए. क्योंकि उसमें 20 लाख रुपए कीमत के आभूषण थे.

पुलिस ने की तलाश

बंदर के बैग ले जाते ही अभिषेक ने शोर मचाया और बैग को छुड़ाने के प्रयास शुरू कर दिए. लेकिन करीब एक घंटे तक जब कोई सफलता नहीं मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद वृंदावन कोतवाली प्रभारी प्रशांत कपिल,इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र सिंह,चौकी प्रभारी शिवकुमार शर्मा सहित 8 पुलिस कर्मी तलाश में जुट गए. करीब 6 घंटे की मेहनत के बाद आखिर में पुलिस ने बैग को तलाश कर ही लिया.

यह था बैग में

बैग को बरामद कर पुलिस बांके बिहारी चौकी ले आई. जहां अभिषेक अग्रवाल की मौजूदगी में बैग को खोला गया. जिसमें हीरा का हार,दो अंगूठी,दो कान के टॉप्स के अलावा चांदी की 3 पायजेब और नगद रुपए थे. बैग में रहे सामान की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपए थी. पूरा सामान मिलने पर अभिषेक अग्रवाल ने वृंदावन पुलिस को थैंक्स कहा. अभिषेक अग्रवाल के मित्र पीयूष अग्रवाल ने बताया यह बांके बिहारी की कृपा और पुलिस की मेहनत रही कि बैग उनको पूरे सामान सहित वापस मिल गया.

यह भी पढ़िए: Vrindavan News: बांके बिहारी मंदिर के पास अचानक ढहा मकान



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read