
यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो)
यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने गाजीपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर महाकुंभ को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कल तक कुंभ की निंदा करने वाले आज खुद कुंभ जा रहे हैं.” इससे यह स्पष्ट हो गया कि राजभर ने अखिलेश के कुंभ पर उनके बदलते रुख पर सवाल उठाया है.
मथुरा को लेकर तंज
मथुरा को लेकर अखिलेश यादव की टिप्पणी पर मंत्री ओपी राजभर ने कहा, “उनकी सरकार में मथुरा के लिए क्या किया गया, यह सबको मालूम है. मथुरा में तांडव हुआ, वह खुद समझदार हैं और उन्हें सबकुछ समझ में आता है.”
इसके बाद उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव विरोध का चश्मा पहने हुए हैं, यदि वह अपने चश्मे का नंबर बदल लें तो सरकार की उपलब्धियां उन्हें दिखाई दे सकती हैं.”
सीसामऊ और करहल उपचुनाव पर ओपी राजभर का पलटवार
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आरोपों के जवाब में ओपी राजभर ने कहा, “क्या अखिलेश यादव सीसामऊ और करहल का उपचुनाव पुलिस के बल पर जीत गए थे?”
उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा, “विपक्षी दल पाकिस्तान जाकर पानी पी चुके हैं और अब पाकिस्तान के पानी में ही विरोध करना है.”
गणतंत्र दिवस पर गाजीपुर में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के मौके पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ध्वजारोहण किया और पुलिस परेड की सलामी ली. मंत्री ओपी राजभर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को सम्मानित किया. साथ ही, छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
इसे भी पढ़ें-Akhilesh Yadav ने संगम में लगाई डुबकी, बोले- BJP इसे वाटर स्पोर्ट्स न बनाएं
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.