Bharat Express

PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. पीएम मोदी का विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरा.

PM Modi

पीएम मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. पीएम मोदी का विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरा, जहां पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.

रेप की घटनाओं की पीएम ने ली जानकारी

वाराणसी पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शहर में हाल ही में हुई आपराधिक बलात्कार की घटना के बारे में वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट से विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपाय लागू करने के निर्देश दिए.

PM Modi करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें शहरी और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने वाली कई परियोजनाएं शामिल हैं, जिनका उद्देश्य सार्वजनिक सुविधाओं को बढ़ाना, कनेक्टिविटी में सुधार करना और क्षेत्र में प्रमुख सेवाओं को आधुनिक बनाना है.

यह भी पढ़ें- वाराणसी पहुंचते ही एक्शन मोड में दिखे पीएम मोदी, पुलिस कमिश्नर को तलब कर एयरपोर्ट पर ही ली वाराणसी दुष्कर्म मामले की जानकारी, दिए कड़े निर्देश

इन मुख्य उद्घाटनों में पुलिस लाइन में एक नया निर्मित ट्रांजिट हॉस्टल और रामनगर में नई पुलिस बैरक शामिल हैं. इसके अलावा, स्थानीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए चार ग्रामीण सड़कों का भी आधिकारिक उद्घाटन किया जाएगा. दिन के एजेंडे का एक प्रमुख हिस्सा शहरी विकास है. इस निवेश का एक बड़ा हिस्सा शहर के बिजली ढांचे को मजबूत करने के लिए है, जिसमें 15 नए पावर सबस्टेशन बनाने, कई ट्रांसफार्मर लगाने और 1,500 किलोमीटर नई बिजली लाइनों को बिछाने की योजनाएं शामिल हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read