Bharat Express

उत्तर प्रदेश: Sunita Williams के नाम पर लखनऊ की सड़क का होगा नामकरण

सुनीता विलियम्स की धरती पर सफल वापसी के बाद लखनऊ में उनके नाम पर एक सड़क का नामकरण किया जा रहा है. यह कदम उनकी महान उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए उठाया गया है.

Sunita Williams

Sunita Williams Road Naming: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर सफल वापसी के बाद उनके परिवार और चाहने वालों में खुशी का माहौल है. अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उनके नाम पर एक सड़क के नामकरण की तैयारी की जा रही है.

लखनऊ नगर निगम का ऐतिहासिक निर्णय

लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने एक समाचार एजेंसी को बताया, “हमारे एक पार्षद रंजीत सिंह ने एक प्रस्ताव रखा था कि एक सड़क का नाम सुनीता विलियम्स के नाम पर रखा जाए. सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास हुआ है. भारतीयों ने पूरी दुनिया में हमारे तिरंगे को ऊंचा किया है. सुनीता विलियम्स भी भारतीय मूल की हैं. इससे पहले कल्पना चावला ने भारतीयों का नाम ऊंचा किया था. बहुत से लोग ऐसे हैं, उनमें से कोई भारत की बेटी है तो कोई भारत का बेटा है.”

सड़क का नामकरण क्यों महत्वपूर्ण है?

मेयर ने बताया कि सर्वसम्मति से सुनीता विलियम्स के नाम पर सड़क का नाम रखने का फैसला पास हुआ है. विकास नगर तिराहा से लेकर स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच में इसरो का ऑफिस है, इस सड़क को हमने चुना है. इस फैसले के दो उद्देश्य हैं:

अपने देश की बेटी को सम्मान देना

यह देश का पहला नगर निगम है, जिसने अपनी देश की बेटी को सम्मान दिया है.

भविष्य के लिए प्रेरणा देना

भविष्य में बच्चे यह जान सकेंगे कि सुनीता विलियम्स ने क्या महान कार्य किया था. इसके अलावा, बुजुर्ग जब इस सड़क पर चलेंगे तो गर्व से कहेंगे कि हमारे देश की बेटी ने आज देश का नाम रौशन किया है.

सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष यात्रा

उल्लेखनीय है कि भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स नौ महीने अंतरिक्ष में फंसे रहने के बाद धरती पर लौटी हैं. वह अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर असामान्य रूप से लंबे समय तक रहने के बाद वापस आईं. सुनीता विलियम्स, जो इस साल सितंबर में 60 वर्ष की हुईं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध भारतीय मूल की दूसरी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री हैं. उनसे पहले कल्पना चावला यह उपलब्धि हासिल कर चुकी थीं, लेकिन 2003 में कोलंबिया स्पेस शटल दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read