
UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने 28,138 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इनमें सब-इंस्पेक्टर (SI), जेल वार्डन और सिपाही के पद शामिल हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है, और यह एक बड़ा अवसर है उन युवाओं के लिए जो पुलिस विभाग में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं.
उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 से आरक्षी स्तर के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती हेतु कुल-19220 पदों का अधियाचन प्राप्त हुआ है, जिसमें आरक्षी स्तर के पीएसी (9837 पद) , आरक्षी उ0प्र0 विशेष सुरक्षा बल ( 1341 पद) , आरक्षी पीएसी महिला बंदायू/…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) March 27, 2025
कौन-कौन से पदों पर निकली भर्ती?
उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए विभिन्न पदों की घोषणा की गई है. ये पद खासकर सब-इंस्पेक्टर, सिपाही और जेल वार्डन के हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए कुल 28,138 पदों पर आवेदन किए जाएंगे, जिनमें प्रमुख पद निम्नलिखित हैं:
- सब-इंस्पेक्टर (SI) – 4,543 पद
- उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस – 4,242 पद
- उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस (महिला) पीएसी – 106 पद
- प्लाटून कमांडर – 135 पद
- उपनिरीक्षक प्लाटून कमांडर (विशेष सुरक्षा बल) – 60 पद
- सिपाही (Constable) – 19,220 पद
सिपाही पदों का विवरण
- आरक्षी पीएसी – 9,837 पद
- आरक्षी विशेष सुरक्षा बल – 1,341 पद
- आरक्षी पीएसी महिला (बदायूं, गोरखपुर, लखनऊ) – 2,282 पद
- आरक्षी नागरिक सुरक्षा – 3,245 पद
- आरक्षी पीएसी सशस्त्र पुलिस – 2,444 पद
- आरक्षी घुड़सवार पुलिस – 71 पद
जेल वार्डन और कंप्यूटर ऑपरेटर पद
इसके अलावा, 2,833 जेल वार्डन के पदों पर भी भर्ती निकली है. साथ ही, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1,153 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा, रेडियो सहायक परिचालक के 44 पदों पर भी भर्ती की जाएगी.
खेल कोटे में भर्ती
खेल कोटे के तहत भी भर्तियां की जाएंगी, जिनमें नागरिक पुलिस के 91 पद, आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 पद और सिपाही पीएसी के 174 पद शामिल हैं.
आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी आधिकारिक सूचना अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर अपडेट चेक करते रहें ताकि वे आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी जानकारी को मिस न करें.
2 लाख से ज्यादा पुलिस भर्ती
योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2 लाख से अधिक पुलिस भर्तियों का ऐलान किया है. इनमें से 34,832 महिलाएं और 1,79,636 पुरुषों को नौकरी मिलेगी. सब-इंस्पेक्टर के 12,144 पद, प्लाटून कमांडर के 780 पद और सिपाही के 1,48,222 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही सिपाही पदों में 516 खिलाड़ियों की भर्ती भी की जाएगी.
क्या है मुख्यमंत्री योगी का ऐलान?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के बजट सत्र में 25 फरवरी को घोषणा की थी कि राज्य में 30,000 से अधिक पुलिस भर्ती जल्द ही होगी. इस भर्ती में विशेष रूप से महिला उम्मीदवारों को 20% आरक्षण दिया जाएगा.
नौकरी पाने का सुनहरा मौका
यह भर्ती प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है. जो युवा पुलिस विभाग में करियर बनाने की चाह रखते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है. उम्मीदवारों को यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया के बारे में और अधिक जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- गर्मी की छुट्टियों में मुंबई से यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में टिकट का संकट, यात्रियों को जनरल डिब्बों में यात्रा की मजबूरी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.