
Eid Prayers with Black Bands: आज पूरे देश में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. रविवार को चांद दिखाई देने के बाद ईद मनाए जाने की घोषणा की गई थी. लखनऊ सहित अन्य शहरों में भी सोमवार को ईद की नमाज अदा की जा रही है.
लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में सोमवार को ईद की मुख्य नमाज अदा की गई. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंचे और सभी को ईद की मुबारकबाद दी. इस नमाज में महिलाओं ने भी भाग लिया और नमाज अदा की.
Eid-Ul-Fitr : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में काली पट्टी बांधकर अदा की गई नमाज.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मुस्लिम समाज के लोगों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की.
इस दौरान लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपने संदेश को व्यक्त किया.
काली पट्टी बांधने का कारण अभी स्पष्ट नहीं,… pic.twitter.com/Lo2KmN9HVO
— Bharat Express (@BhaaratExpress) March 31, 2025
काली पट्टी बांधकर पहुंचे नमाजी
लखनऊ में कई स्थानों पर नमाज अदा करने का कार्यक्रम रखा गया था, जो सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक चलता रहा. कई स्थानों पर वक्फ बिल के विरोध में नमाजी काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने पहुंचे. यह विरोध पहले भी अलविदा नमाज के दौरान देखा गया था, जब कई नमाजी काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने आए थे. कुछ जगहों पर पुलिस ने काली पट्टी उतारने की कोशिश भी की थी.
वाराणसी में भी काली पट्टी के साथ नमाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “ईद का त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए. आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले. ईद मुबारक!”
वाराणसी में जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी एक साथ पहुंचे, जिससे मस्जिद में सभी को नमाज पढ़ने के लिए जगह नहीं मिली. इसके बाद कुछ लोग मस्जिद की सीढ़ियों पर खड़े होकर ईद की नमाज अदा करते दिखे.
त्रिची और स्योहारा में भी काली पट्टी का विरोध
देश के विभिन्न हिस्सों में नमाज अदा करने के दौरान वक्फ बिल के विरोध में कई लोग काली पट्टी बांधकर पहुंचे. तमिलनाडु के त्रिची में भी बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर नमाज अदा की. वहीं, उत्तर प्रदेश के स्योहारा में भी कुछ नमाजी काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा करते दिखे. हालांकि, इस दौरान किसी भी प्रकार की नारेबाजी या विरोध की कोई घटना नहीं हुई.
स्योहारा में शांतिपूर्वक संपन्न हुई नमाज
स्योहारा में ईदगाह पर सोमवार को ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई. ईद की नमाज के दौरान कुछ लोग काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ते हुए दिखाई दिए. हालांकि, इस दौरान कोई भी नारेबाजी या विरोध नहीं हुआ. ईदगाह पर शहर के इमाम मौलाना कामिल अंसारी ने सभी को नमाज अदा कराई.
ईद का यह त्योहार पूरे देश में शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है, और हर जगह लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- जयपुर में Eid-ul-Fitr पर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, भगवाधारी हिंदुओं ने नमाजियों पर बरसाए फूल
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.