
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की और अपने संबोधन में बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए.
‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत लखनऊ में आयोजित प्रदेश कार्यशाला में… https://t.co/Frlnj7GD7C
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 13, 2025
कांग्रेस ने बाबा साहब का किया अपमान- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने डॉ. आंबेडकर का कई बार अपमान किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा साहब का अंतिम संस्कार दिल्ली में नहीं होने दिया गया और कांग्रेस ने भारतीय संविधान के निर्माता का स्मारक बनाने से भी इंकार कर दिया. यही नहीं, सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने ही बाबा साहब को चुनाव हरवाया और महा परिनिर्वाण के बाद उनका स्मारक तक नहीं बनने दिया.
वक्फ संपत्तियों पर कब्जे को लेकर विपक्ष पर हमला
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वक्फ संशोधन अधिनियम का जिक्र करते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वक्फ के नाम पर हजारों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है, जिसका कोई स्पष्ट राजस्व रिकॉर्ड मौजूद नहीं है.
सीएम योगी ने आगे कहा कि जब सरकार इन मामलों में कार्रवाई कर रही है तो कुछ लोग हिंसा भड़काने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां तीन हिंदुओं को घर से घसीटकर मार डाला गया.
दलित हितैषी होने का दावा करने वाले दलों ने ही किया सबसे ज्यादा शोषण
मुख्यमंत्री ने तीखा हमला करते हुए कहा कि आज जो दल खुद को दलित हितैषी बताते हैं, उन्हीं के नेताओं ने गरीबों, वंचितों और दलितों की जमीनों पर सबसे ज्यादा कब्जे किए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं, जबकि वास्तव में उन्होंने सामाजिक न्याय की भावना को ठेस पहुंचाई है.
इसे भी पढ़ें- Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद से जान बचाकर भागे 500 लोग, मालदा में ली शरण, बोले- ‘कट्टरपंथियों ने हमारे घर जला दिए…’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.