Bharat Express

Indian Navy: को मिली शिकारी ‘शार्क’, दुश्मन को समुद्र में करेगी धराशाई, INS वागीर की जानिये खासियत

INS Vagir

भारतीय नौसेना में आईएनएस वागीर को कमीशन किया गया है. कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस वागीर को नौसेना में शामिल किया गया। इसे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने तैयार किया है. नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार की उपस्थिति में इसे कमीशन किया गया है. नौसेना के मुताबिक ये पनडुब्बी भारतीय सेना की क्षमता को बढ़ावा देने का काम करेगी और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read