Bharat Express DD Free Dish

भारत-रूस व्यापार पर अमेरिका की टेढ़ी नजर! भारत पर लगा सकता है 500 फीसदी टैरिफ

रिपब्लिकन सीनेटर लिंडेस ग्राहम ने बताया कि यदि कोई देश रूस से प्रोडक्ट खरीद रहा है और यूक्रेन की मदद नहीं कर रहा है. तो उस देश के उत्पादों पर अमेरिका 500 फीसदी टैरिफ लगाएगा.

India and us trade

रूस से तेल आयात करने वाले देशों के खिलाफ अब अमेरिका सख्त कदम उठाने जा रहा है. अमेरिका अब रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 500 फीसदी का भारी-भरकम टैरिफ लगाने का एक बिल प्रस्तावित किया है. इस बिल का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी समर्थन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह बिल अगस्त माह में पेश किया जा सकता है.

एबीसी न्यूज को रिपब्लिकन सीनेटर लिंडेस ग्राहम ने बताया कि यदि कोई देश रूस से प्रोडक्ट खरीद रहा है और यूक्रेन की मदद नहीं कर रहा है. तो उस देश के उत्पादों पर अमेरिका 500 फीसदी टैरिफ लगाएगा. ग्राहम ने आगे कहा कि, भारत और चीन रूस का 70 फीसदी तेल खरीद रहे हैं. जिससे रूस यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को चालू रखे हुए है.

अमेरिका और भारत के बीच होने जा रहा व्यापार समझौता

अमेरिका इस बिल पर चर्चा तब करने जा रहा है जब अमेरिका और भारत का व्यापार समझौता होने जा रहा है. अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि दोनों देश व्यापार समझौते के काफी करीब हैं. वहीं इसको लेकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी अमेरिका में है और वहां अमेरिकी अधिकारियों से लगातार इसपर चर्चा कर रहा है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में इस्कॉन मंदिर पर हुआ हमला, 20-30 राउंड हुई फायरिंग, भारत ने की जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग

रूसी तेल के सबसे बड़े खरीदारों में से एक है भारत

बता दें कि, रूस के तेल का भारत सबसे बड़े खरीदारों में से एक है. भारत ने 2024-25 में कुल 49 बिलियन यूरो का कच्चा तेल आयात किया. हालांकि भारत पारंपरिक रूप से अरब देशों से ही तेल खरीदता आया है, लेकिन यूक्रेन पर आक्रमण किये जाने के बाद रूस पर लगे प्रतिबंधों के चलते भारत रूस से तेल खरीदना शुरू कर दिया था.

अगर विधेयक कानून बन जाए तो क्या होगा?

अगर यह विधेयक पारित होकर कानून बन जाता है तो भारत और चीन के लिए यह मुश्किल समय होगा. अमेरिका और भारत के व्यापारिक रिश्तों में बदलाव आ सकते हैं. भारत के उत्पादों पर अमेरिका के द्वारा 500 फीसदी टैरिफ लगाने से अमेरिकी बाजार में भारत के उत्पादों के दाम आसमान छूने लगेंगे. जिससे भारतीय सामान की बिक्री पर काफी फर्क पड़ेगा. जिसके चलते यह नीति दोनों देशों के बीच बड़े कूटनीतिक तनाव को जन्म दे सकती है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read