दुनिया

PAKISTAN: जरदारी फिर बने पाकिस्तान के राष्ट्रपति, 8 साल जेल में रहने के बाद हुई वापसी, इमरान के करीबी को हराया

अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद भारत के बंटवारे से अस्तित्व में आए इस्लामिक मुल्क पाकिस्तान को आज नया राष्ट्रपति मिल गया. आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति बन गए हैं. चुनाव में जरदारी ने इमरान खान के करीबी महमूद खान अचकजई को 230 वोटों से हराया.

पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ के अनुसार, राष्ट्रपति पद के चुनाव में जरदारी को 411 वोट मिले, जबकि अचकजई सिर्फ 118 वोट हासिल कर पाए. आसिफ अली जरदारी बिलावल भुट्टो के पिता हैं. आसिफ अली जरदारी की पत्नी बेनजीर भुट्टो थीं, जो पाकिस्तान की प्रधानमंत्री थीं. 27 दिसंबर 2007 की रात को बेनजीर (54 साल) की हत्या कर दी गई थी. पत्नी की हत्या की सूचना मिलने पर जरदारी विदेश से पाकिस्तान लौटे थे.

पाक में PPP और PML-N गठबंधन की सरकार

आसिफ अली जरदारी को नवाज की पार्टी PML-N और बिलावल की पार्टी PPP ने मिलकर पाकिस्तानी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था. यानी जरदारी पीपीपी-पीएमएल-एन गठबंधन की सरकार (PPP-PML-N coalition government) के संयुक्त उम्मीदवार थे. उनको 5 पार्टियों का समर्थन मिला. जिनमें एक उनकी पार्टी PPP और नेशनल असेंबली में नवाज की पार्टी PML-N और 3 अन्य पार्टियां MQM-P, BAP, IPP का समर्थन मिला.

2008 से 2013 तक पहले भी राष्ट्रपति रहे जरदारी

जरदारी साल 2008 में भी पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने थे. उन्होंने 6 सितंबर 2008 से वर्ष 2013 तक पाकिस्तान के 11वें राष्ट्रपति के रूप में काम किया था, जो वहां के राष्ट्रपति कार्यालय में पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले पहले व्यक्ति थे. जरदारी ने 8 सितंबर 2013 को अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था, उस दिन वह पाकिस्तान के 66 साल लंबे इतिहास में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पहले लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति कहे गए. ऐवान-ए-सद्र से निकलते समय उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर मिला. जरदारी के बाद ममनून हुसैन पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने थे.

भ्रष्टाचार, बैंक फ्रॉड, किडनैपिंग के आरोपों में हुई थी जेल

वर्ष 2019 में जरदारी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इस्लामाबाद में गिरफ्तार किया गया था. अगस्त 2020 में पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोषी ठहराया था. उन्हें कई साल जेल में बिताने पड़े. भ्रष्टाचार, बैंक फ्रॉड, किडनैपिंग और हत्या के आरोपों में जरदारी ने करीब साढ़े 8 साल जेल की सजा काटी है.

यह भी पढ़िए: Pakistan Govt Formation 2024: चुनावों में धांधली के आरोपों के बीच नवाज शरीफ के भाई शहबाज बने प्रधानमंत्री, पहले भाषण में कश्मीर-फिलिस्तीन पर रोना रोया

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

BGT Perth Test: टीम इंडिया 9वीं बार विदेशी सीरीज में पहले ही दिन हुई ऑल-आउट

Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…

44 seconds ago

5 लाख डॉलर, नौकरी, परिवार को दुबई का वादा, बायजू के संस्थापक पर गवाह को अमेरिका छोड़ने के लिए लालच देने के लगे आरोप

कंसल्टिंग फर्म रोज लेक इंक के मुख्य कार्यकारी विलियम आर हेलर ने एक बयान में…

1 minute ago

दुनिया के 7वें सबसे खुशहाल देश की राजकुमारी के बेटे पर लगा गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…

20 minutes ago

BGT Test Series: बल्ले से खराब फॉर्म के बीच कैच छोड़ने के मामले में भी कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…

42 minutes ago

आपराधिक मानहानि के मामले में दिल्ली की CM Atishi को राहत, सेशन कोर्ट ने आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगाया

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी (BJP) नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा उनके खिलाफ दायर…

52 minutes ago

झलकारी देवी की वीरगाथा: रानी लक्ष्मीबाई की सेना प्रमुख, जिन्होंने प्राणों का ​बलिदान देकर अंग्रेजों से झांसी को बचाया

झलकारी बाई एक आदर्श वीरांगना थीं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी वीरता एवं साहस से भारतीय…

1 hour ago