Bharat Express

Pakistan Govt Formation 2024: चुनावों में धांधली के आरोपों के बीच नवाज शरीफ के भाई शहबाज बने प्रधानमंत्री, पहले भाषण में कश्मीर-फिलिस्तीन पर रोना रोया

शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बन गए हैं, उन्हें वहां नेशनल असेंबली में 201 सांसदों का साथ मिला. प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ ने अपने बड़े भाई नवाज शरीफ की तारीफों की पुल बांधे. स्पीच में भारत का भी जिक्र किया.

Shehbaz Sharif elected Pakistani prime minister for a second time gave speech on palestine kashmiri muslims and militancy

प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान की संसद को संबोधित करते शाहबाज शरीफ

Shahbaz Sharif Pakistan PM 2024 : अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद भारत के बंटवारे से बना इस्लामिक मुल्क पाकिस्तान अपनी स्थापना के समय से ही सत्ता संघर्ष से जूझता रहा है. वहां सरकार की 5 साल की अवधि पूरी होने से पहले ही फरवरी 2024 में एक बार फिर चुनाव हुए और आज शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.

शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने हैं, उन्हें वहां नेशनल असेंबली में 201 सांसदों का साथ मिला है. प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ ने अपने बड़े भाई नवाज शरीफ और सभी सहयोगियों को उन पर भरोसा करने के लिए शुक्रिया अदा किया. इसके बाद शहबाज ने अपनी पहली स्पीच में फिलिस्तीन और कश्मीर का रोना रोया.

Shahbaz Sharif Pakistan PM

1.24 घंटे के भाषण में शहबाज शरीफ ने कहीं ऐसी बातें

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने 1.24 घंटे के भाषण में इस्लामिक वर्ल्ड, इस्लामी हुकूमत, फिलिस्तीन में गाजा और भारत में कश्मीरियों के बारे में मुसलमानों से आवाज उठाने को कहा. शहबाज बोले — “हमारे हमसाए मुल्क भारत में कश्मीरियों पर जुल्म ढहाए जा रहे हैं. दूसरी ओर, गाजा में अपनी आजादी..अपनी जमीन की खातिर हजारों लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं. इस मसले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय चुप्पी साधे हुए है. हम सबको साथ मिलकर कश्मीर और फिलिस्तीन की आजादी के लिए संसद में एक प्रस्ताव पास करना चाहिए.”

‘मेरे भाई नवाज शरीफ ने पाकिस्तान को खड़ा किया’

पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक, शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने की घोषणा होते ही उनके बड़े भाई नवाज ने उन्हें गले लगा लिया. नवाज के प्रति अपनी भावुकता जाहिर करते हुए शहबाज ने कहा- जब मेरे भाई तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए तो देश में जो विकास हुआ, वह अपने आप में एक मिसाल है. यह कहना गलत नहीं है कि वो नवाज शरीफ ही हैं, जिन्होंने पाकिस्तान को खड़ा किया है. दूसरी तरफ देश जुल्फिकार अली भुट्टो के बलिदानों को भी कभी नहीं भूल सकता.

यह भी पढ़िए— शहबाज शरीफ ही बनेंगे पाकिस्तान के अगले पीएम! ऐवान-ए-सद्र में कल लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, जानिए सामने क्या चुनौतियां होंगी?

Bharat Express Live

Also Read