Bharat Express

संभल में मस्जिद और 34 मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, डीएम ने दिए जांच के निर्देश

संभल जिले के वारिस नगर में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद और 34 मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चल सकता है. डीएम ने अवैध कब्जों की जांच के निर्देश दिए, FIR दर्ज करने का आदेश दिया.

Sambhal Masjid

संभल जिले के वारिस नगर में पालिका की साढ़े करीब 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई मस्जिद और अवैध मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चल सकता है डीएम ने मस्जिद समेत 34 स्ट्रक्चर 33 अवैध मकानों के दस्तावेज की जांच के निर्देश दिए हैं.

बतादें कि संभल के चंदौसी में लक्ष्मणगंज इलाके वारिस नगर में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद और 34 मकानों पर प्रशासन की सख्ती. डीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आदेश दिया कि जिस किसी ने भी सरकारी जमीन बेची या उस पर कब्जा किया, उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. इस फैसला से इलाके में हड़काम मचा हुआ है आरोप है कि चंदौसी वारिस नगर में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद और 34 मकानों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है.

नगर पालिका ने तहसील प्रशासन से की शिकायत

नगर पालिका चंदौसी ने तहसील प्रशासन को शिकायत दी थी कि लक्ष्मणगंज इलाके वारिस नगर में बनी रजाए मुस्तफा मस्जिद और उसके आसपास बने मकान सरकारी संपत्ति पर बने हैं. इस शिकायत के बाद संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण बिश्नोई मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके का निरीक्षण किया,डीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आदेश दिया कि जिस किसी ने भी सरकारी जमीन बेची या उस पर कब्जा किया, उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. डीएम राजेंद्र पेंसिया ने साफ कहा कि सरकारी जमीन पर जो भी अवैध कब्जे हैं, उन्हें हटाया जाएगा.मस्जिद और 34 मकानों को लेकर प्रशासन का रवैया साफ है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read