Bharat Express

“सिंधु दरिया में भारत का खून बहेगा…” सिंधु जल समझौता निलंबित होने पर बिलावल भुट्टो ने दी गीदड़ भभकी, युद्ध को लेकर कही ये बातें

Bilawal Bhutto ने कहा कि पाकिस्तान की जनता बहादुर है और किसी भी साजिश का डटकर मुकाबला करेगी. सरहदों पर तैनात हमारी फौज हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.

Bilawal Bhutto

सखर में में आयोजित रैली में बिलावल भुट्टो.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है, जिसमें सिंधु जल समझौते पर रोक लगाने के साथ ही कई कूटनीतिक फैसले लिए गए हैं. सिंधु जल समझौता को निलंबित किए जाने से पाकिस्तान बौखला गया है. उसके नेता भारत को गीदड़ भभकी देने पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने कहा, सिंधु दरिया में या तो पानी बहेगा, या फिर उनका (भारत) खून बहेगा, सिंधु दरिया हमारी है और हमारी ही रहेगी.

Bilawal Bhutto ने भारत पर बोला हमला

सखर में सिंधु नदी के किनारे आयोजित एक जनसभा में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो ने भारत पर तीखा हमला बोला. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सिंधु नदी पर पाकिस्तान का हक था, है और हमेशा रहेगा.

Bilawal Bhutto ने दी गीदड़ भभकी

Bilawal Bhutto ने कहा कि अगर कोई हमारी हिस्सेदारी छीनने की कोशिश करेगा तो या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उनका खून जो इस पर कब्जा करना चाहता है. उन्होंने भारत पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ जनसंख्या अधिक होने से यह तय नहीं होता कि पानी किसका है.

पाकिस्तानियों से एकजुट रहने की अपील

Bilawal Bhutto ने कहा कि पाकिस्तान की जनता बहादुर है और किसी भी साजिश का डटकर मुकाबला करेगी. सरहदों पर तैनात हमारी फौज हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. बिलावल ने सिंधु नदी को पूरे पाकिस्तान की सांझी धरोहर बताया और देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि हर पाकिस्तानी दुनिया को यह बताएगा कि सिंधु नदी पर कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बलूचिस्तान के क्वेटा में बलूच आर्मी का बड़ा अटैक, एक ही झटके में ढेर कर दिए पाकिस्तानी सेना के इतने जवान

उन्होंने चारों प्रांतों की एकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि पंजाब, सिंध, बलोचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा चार भाई हैं. ये चारों मिलकर भारत के हर मंसूबे को नाकाम करेंगे. बिलावल (Bilawal Bhutto) का यह बयान उस वक्त आया है जब भारत ने पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया है, जिसे पाकिस्तान ने ‘युद्ध के बराबर’ बताया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read