Khalistan movement in Canada
Khalistan movement in Canada: जून 2023 में मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का जिक्र करते हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह एक ‘कनाडाई नागरिक’ था. ओटावा में हाउस ऑफ कॉमन्स में बोलते हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे रॉ का हाथ हो सकता है. कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों की जानकारी जुटा रही हैं.
इससे पहले जुलाई में, जस्टिन ट्रूडो ने ब्रैम्पटन में खालिस्तानियों के परेड के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि कनाडा में ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ है. खालिस्तानियों ने परेड के दौरान पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या का महिमामंडन किया था. कनाडा के प्रधानमंत्री ने तब कहा था, “हमारा एक अत्यंत विविधतापूर्ण देश है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारे पास है, लेकिन हम हमेशा यह सुनिश्चित करेंगे कि हम हिंसा और उग्रवाद के सभी रूपों का मुकाबला कर सकें. ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा ने हिंसा और धमकियों को हमेशा बेहद गंभीरता से लिया है.” हालांकि, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद भारत ने कहा कि कनाडा द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. भारत सरकार ने जोर-शोर से आतंकवादियों के निर्वासन का मुद्दा राजनयिक और सुरक्षा वार्ताओं के दौरान उठाया है.
कनाडा में रची जाती है भारत के खिलाफ साजिश
बता दें कि खालिस्तानियों के लिए कनाडा शुरुआत से ही नरम रहा है. भारत की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ कनाडा की धरती से साजिश रची जाती रही हैं. निज्जर की मौत के बाद भी कनाडा में रहने वाले 21 खालिस्तानी आतंकी भारत सरकार के निशाने पर हैं. भारत सरकार ने सभी 21 खालिस्तानियों को वॉन्टेड घोषित कर रखा है. इन सभी ने कभी न कभी भारत के खिलाफ साजिश रची है. इनमें से किसी की पाकिस्तानी आतंकी से दोस्ती है तो किसी ने आतंकियों को हथियार सप्लाई किया है. साल 2018 में पंजाब के तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को आतंकियों की लिस्ट सौंपी थी.
कनाडा में रहकर भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले खालिस्तानी आतंकियों की लिस्ट
- खालिस्तान टाइगर फोर्स का अर्शदीप सिंह डाला. कनाडा में रहता है.
- सतिंदरजीत सिंह बराड़ उर्फ गोल्डी बराड़. 2026 तक वैध भारतीय पासपोर्ट के साथ कनाडा में है.
- स्नोवर ढिल्लियन. कनाडा के ओन्टारियो में रहता है.
- रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज. बीसी, कनाडा में रहता है.
- खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के गुरजीत सिंह चीमा. टोरंटो कनाडा में रहता है.
- गुरजिंदर सिंह पन्नू. टोरंटो कनाडा में रहता है.
- केएलएफ के गुरप्रीत सिंह. सरे, कनाडा में रहता है.
- आईएसवाईएफ के टहल सिंह. टोरंटो में रहता है.
- ISYF के मलकीत सिंह फौजी. सरे कनाडा में रहता है.
- ISYF के मनवीर सिंह दोहरे. बीसी, कनाडा में रहता है
- ISYF के पर्वकर सिंह दुलई उर्फ पैरी दुलई. सरे, कनाडा में रहता है.
- केटीएफ के मोनिंदर सिंह बिजल. वैंकूवर, कनाडा में रहता है.
- ISYF के भगत सिंह बराड़ उर्फ भग्गू बराड़. टोरंटो में रहता है.
- ISYF के सतिंदर पाल सिंह गिल. वैंकूवर, कनाडा में रहता है.
- सुलिंदर सिंह विर्क. ब्रैम्पटन, कनाडा में रहता है.
- केएलएफ के मनवीर सिंह. टोरंटो, कनाडा में रहता है.
- लखबीर सिंह उर्फ लंडा. कनाडा में रहता है.
- सुखदुल सिंह उर्फ सुख दुनेके. ओन्टारियो में रहता है.
- हरप्रीत सिंह. ब्रैम्पटन, कनाडा में रहता है.
- संदीप सिंह उर्फ सनी उर्फ टाइगर. बीसी, कनाडा में रहता है.
- केटीएफ के मनदीप सिंह धालीवाल. सरे, कनाडा में रहता है.