Bharat Express

ताइवान के पास चीनी गतिविधियां तेज़: ताइवान ने अपने तटों के पास 7 चीनी विमान और जहाजों का पता लगाया

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीनी सेना लगातार क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को बढ़ा रही है. रविवार को जो 7 चीनी युद्धक विमान और जहाज देखे गए.

Chinese activities intensify near Taiwan

ताइवान के पास चीनी गतिविधियां तेज़

ताइपे: ताइवान ने रविवार को अपने समुद्री और हवाई क्षेत्र के पास चीनी सेना की बढ़ती गतिविधियों की सूचना दी. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसने 7 चीनी सैन्य विमानों और युद्धपोतों को ताइवान के आसपास गश्त करते हुए ट्रैक किया है.

चीनी गतिविधियों का बढ़ता दायरा

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीनी सेना लगातार क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को बढ़ा रही है. रविवार को जो 7 चीनी युद्धक विमान और जहाज देखे गए, उनमें से कुछ ने ताइवान जलडमरूमध्य (Taiwan Strait) की मध्य रेखा को पार करने का प्रयास किया. हालांकि, ताइवान की सेना ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और चीनी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी.

ताइवान की सैन्य प्रतिक्रिया

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि उन्होंने निगरानी और सतर्कता बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए हैं.

– ताइवान ने अपने लड़ाकू विमानों को तैनात किया.
– जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम को सक्रिय किया.
– चीनी जहाजों और विमानों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए गश्ती जहाज भेजे गए.

चीन-ताइवान संबंधों में तनाव

चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और इसे “एक चीन नीति” के तहत अपने नियंत्रण में लाने की कोशिश करता रहा है. हालांकि, ताइवान खुद को एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक देश मानता है. बीते कुछ महीनों में चीन ने ताइवान के पास सैन्य अभ्यास और गश्ती बढ़ा दी है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है.

*अंतरराष्ट्रीय चिंता*

ताइवान के पास चीनी सेना की बढ़ती गतिविधियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी चिंतित है. अमेरिका और जापान जैसे देश बार-बार चीन को क्षेत्रीय स्थिरता को बनाए रखने की अपील कर चुके हैं. अमेरिकी नौसेना ने भी हाल ही में ताइवान जलडमरूमध्य से अपने युद्धपोतों को गुजरने का निर्णय लिया, जिससे चीन और अधिक नाराज हो गया.

ताइवान की रक्षा रणनीति

ताइवान ने स्पष्ट किया है कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा.
– ताइवान ने अपने रक्षा बजट को बढ़ाया है.
– आधुनिक मिसाइल प्रणाली और हवाई सुरक्षा सिस्टम की खरीद की जा रही है.
– क्षेत्र में समुद्री और हवाई निगरानी को मजबूत किया गया है.

भविष्य की चुनौतियां

विशेषज्ञों का मानना है कि ताइवान के पास चीनी गतिविधियों में बढ़ोतरी आने वाले समय में और गंभीर हो सकती है. चीन की आक्रामक रणनीति और ताइवान की सख्त प्रतिक्रिया एशिया-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता के लिए खतरा बन सकती है. ताइवान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन की अपील की है और क्षेत्रीय शांति बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read