Bharat Express

विदेशियों के बच्चों को अमेरिका में पैदा होते ही मिल रही नागरिकता, Trump बोले- राष्ट्रपति पद संभालते ही रोक लगाऊंगा

डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी योजनाओं को लेकर स्पष्टता दी है, जिनमें अवैध आप्रवासियों के खिलाफ कठोर कदम उठाना तथा कानूनी आप्रवास को बढ़ावा देना शामिल है. साथ ही, उन्होंने अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन से जुड़ी जन्मजात नागरिकता को समाप्त करने की बात की है.

Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)

अमेरिका के इलेक्‍टेड प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने विदेशी नागरिकों के अमेरिका आने और रहने के नियमों में सख्‍ती के संकेत दिए हैं. ट्रम्प ने आज कहा कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति का पद संभालने के पहले दिन ही अमेरिका की ‘जन्मजात नागरिकता’ (Birthright Citizenship) को खत्म कर देंगे. अमेरिकी सिटीजनशिप का यह अधिकार अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन के तहत दिया गया है, जिसमें उन बच्चों को नागरिकता मिलती है जो अमेरिका में जन्मे हैं, भले ही उनके माता-पिता के पास वैध दस्तावेज न हों. ट्रम्प का यह कदम उन लोगों के अधिकारों को छीनने का संकेत है, जिनके माता-पिता अमेरिका में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे हैं.

अवैध आप्रवासियों को भी अमेरिका से करेंगे बाहर

ट्रम्प ने एक बयान में यह भी स्पष्ट किया कि वह अपने चार साल के कार्यकाल में अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले सभी आप्रवासियों को देश से बाहर करेंगे. यह वादा उनके राष्ट्रपति चुनावी अभियान का अहम हिस्सा था. हालांकि, ट्रम्प ने यह भी कहा कि वह डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर ‘ड्रीमर’ (Dreamers) की रक्षा करने के लिए एक समझौता करने के लिए तैयार हैं. ड्रीमर वे अवैध आप्रवासी हैं, जो बचपन में अमेरिका में आए थे और जिनके बारे में ट्रम्प ने कहा कि वे अब देश के उत्पादक सदस्य बन चुके हैं.

Donald Trump

गर्भपात की दवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाएंगे

ट्रम्प ने यह भी कहा कि बतौर राष्‍ट्रपति वह गर्भपात की दवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाएंगे. 2022 में, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने Roe v. Wade फैसले को पलट दिया था, जिससे गर्भपात के अधिकार को राज्य पर निर्भर कर दिया था. ट्रम्प ने इस फैसले को “साहसिक” करार दिया था, और उन्होंने यह भी कहा कि वह गर्भपात के खिलाफ कोई और कदम नहीं उठाएंगे.

NATO देशों से भुगतान की मांग और संभावित कदम

नाटो (NATO) के बारे में बात करते हुए, ट्रम्प ने कहा कि अगर सदस्य देश अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा नहीं करते हैं, तो वह “बिलकुल” विचार करेंगे कि क्या कार्रवाई की जाए. यह बयान ट्रम्प के पहले कार्यकाल के दौरान नाटो देशों से सैन्य खर्च को लेकर उनकी असंतोषजनक प्रतिक्रियाओं से मेल खाता है.

Donald Trump

विदेश से आए लोगों को कानूनी तरीके से प्रवेश को सरल बनाना

ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिका में प्रवेश करने की प्रक्रिया को कानूनी तरीके से आसान बनाया जाएगा. उन्होंने कहा, “हमें नियम, कानून और नियमों की आवश्यकता है. जो लोग अवैध रूप से आए हैं, उन्हें देश से बाहर करना जरूरी है. इसके साथ ही जो लोग कानूनी तरीके से आना चाहते हैं, उनके लिए प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा.”

ट्रम्प ने कहा कि जिन लोगों ने 10 साल तक प्रतीक्षा की है, उनके लिए प्रवेश प्रक्रिया में आसानी लाई जाएगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन लोगों को अमेरिका में प्रवेश मिलेगा, जो अमेरिकी देशभक्ति के प्रतीकों जैसे स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को समझते हैं और जो अमेरिका से प्यार करते हैं.

donald trump

मर्डर जैसे गंभीर अपराधों में शामिल आप्रवासी को वापस भेजेंगे

ट्रम्प ने जोर देकर कहा कि वह सबसे पहले उन अवैध आप्रवासी अपराधियों को बाहर करेंगे, जो मर्डर जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं. उन्होंने हिंसक गिरोहों जैसे MS-13 और वेनेजुएला के गिरोहों का उल्लेख करते हुए कहा कि वे सबसे खतरनाक हैं और उन्हें देश से बाहर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिका को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है.

‘ड्रीमर’ का मामला और समझौते की संभावना

‘ड्रीमर’ के बारे में बात करते हुए, ट्रम्प ने कहा कि इसके लिए एक समाधान ढूंढना होगा. उन्होंने डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर एक समझौता करने का इरादा व्यक्त किया, ताकि वे अमेरिका में रह सकें. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच गहरी राजनीतिक विभाजन के कारण कोई स्थायी समझौता कठिन हो सकता है.

यह भी पढ़िए: Trump के चुनाव अभियान में Elon Musk ने इतना पैसा खर्च किया कि आप गिन नहीं पाएंगे…



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read