Bharat Express

US: राष्ट्रपति जो बाइडेन को धमकी देने वाले को FBI ने किया ढेर, यूटा का रहने वाला था आरोपी

एफबीआई ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, लेकिन उसके पास कई खतरनाक हथियार थे. एजेंट जब उसके घर पहुंची तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी.

Joe Biden

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन

US: राष्ट्रपति जो बाइडेन को धमकी देने वाले शख्स को FBI ने ठिकाना लगा दिया है. आरोपी यूटा का रहने वाला था. उसके पास कई खतरनाक हथियार भी थे. अब एफबीआई एजेंटों ने कार्रवाई करते हुए गोली मार दी. एफबीआई ने एक बयान में कहा, “एजेंटों ने क्रेग डेलीव रॉबर्टसन के घर पहुंचे थे, जहां उसने लोगीबारी शुरु कर दी. करीब 6:15 बजे गोलीबारी हुई. जवाबी कार्रवाई में आरोपी मारा गया. बता दें कि रॉबर्टसन ने एक ऑनलाइन पोस्ट में बाइडेन को जान से मारने की धमकी दी थी.

एफबीआई ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, लेकिन उसके पास कई खतरनाक हथियार थे. एजेंट जब उसके घर पहुंची तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ में गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: Ecuador Firing: इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियों की गोली मारकर हत्या, अंधाधुंध फायरिंग का वीडियो वायरल

कमला हैरिस को भी मिली थी धमकी

बता दें कि इससे पहले अमेरिका के फ्लोरिडा में 39 वर्षीय एक नर्स को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सीएनएन रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की जांच के बाद निवियाने पेटिट फेल्प्स को गिरफ्तार किया गया. कमला हैरिस (56) अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में चुनी गई पहली महिला, पहली ब्लैक अमेरिकन और पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकन हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 

Also Read