Bharat Express

सरकार की इस जबरदस्त योजना में महिलाओं को मिलेंगे 24000 हजार रुपये, यहां जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Griha Lakshmi Yojana: इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को हर महीने आर्थिक राशि देती है. सरकार की ओर से महिलाओं को हर महीने खाते में पैसे भेजे जाते हैं.

Griha Lakshmi Yojana

Griha Lakshmi Yojana

Griha Lakshmi Yojana: भारत सरकार द्वारा देश में कई बेहतरीन स्कीम चलाई जा रही हैं. इनमें से ज्यादातर योजनाएं महिलाओं के लिए होती है. सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इन योजनाओं को चलाती है. ताकि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाया जा सके और सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं भारत के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने राज्य में नई-नई योजनाएं लेकर आ रही.

इन्ही में से एक गृह लक्ष्मी योजना नाम भी शामिल है. इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को हर महीने आर्थिक राशि देती है. सरकार की ओर से महिलाओं को हर महीने खाते में पैसे भेजे जाते हैं. कर्नाटक में भी पिछले साल सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं किन महिलाओं को मिलता है लाभ और कैसे किया जा सकता है इस योजना के लिए आवेदन.

हर महीने मिलेंगे 2,000 रूपये

इस योजना के माध्यम से कर्नाटक सरकार महिलाओं को हर महीने ₹2,000 की राशि उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से देती है. इस योजना के तहत कर्नाटक में 1.11 करोड़ परिवारों की महिला मुखियाओं को लाभ मिल चुका है. कर्नाटक सरकार का लक्ष्य है इस योजना के जरिए प्रदेश में महिलाओं के भरण पोषण की जिम्मेदारी पूरी करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायता करना.

राहुल गांधी ने इस योजना के बारे में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा की थी, और चुनावी वादे के तहत इस योजना को लागू किया गया. सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है, ताकि वे अपने परिवार के लिए निर्णय लेने में सक्षम हो सकें और समाज में उनकी स्थिति मजबूत हो.

जानें किन महिलाओं को मिलेगा

कर्नाटक सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना के तहत कुछ पात्रताएं तय की हैं. योजना में उन महिलाओं को लाभ दिया जाता है. जो गरीब रेखा के नीचे और ऊपर जीवन यापन करती हैं. इसके साथ ही महिला के परिवार में कोई भी जीएसटी और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करता हो. योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को भी लाभ दिया जाता है. इसके साथ ही जिन महिलाओं के परिवार में सरकारी नौकरी करने वाले सदस्य हैं उन्हें लाभ नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें: क्रेडिट स्कोर से लेकर डॉक्यूमेंटेशन तक ये 5 गलतियां जो रिजेक्ट करा देती हैं Personal Loan या Credit Card

इस तरह से करें आवेदन

जो महिलाएं गृह लक्ष्मी योजना में आवेदन करना चाहती हैं. वह चाहे तो ऑनलाइन योजना के लिए इस https://sevasindhugs.karnataka.gov.in/index.html लिंक पर जाकर. ऑनलाइन आवेदन कर सकतीं हैं. इसके अलावा नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर के भी योजना में आवेदन दिया जा सकता है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read