भूटान नरेश की ओर से की गई "खास मेहनवाजी" के लिए पीएम मोदी ने उनका आभार व्यक्त किया।
India Bhutan Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी भूटान यात्रा पूरी करके आज भारत लौट आए. मोदी 22—23 मार्च को भूटान के दौरे पर थे. शनिवार की शाम उनकी थिंपू से वापसी हुई, जहां भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री त्शेरिंग टोबगे ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को विदा दी. दोनों उन्हें हवाई अड्डे तक छोड़ने गए.
भूटानी राजा ने खास अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी की विदाई कराई. यात्रा के समापन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया (X.com) पर पोस्ट कर कहा, “मैं दिल्ली के लिए प्रस्थान करते समय भूटान के महामहिम राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक द्वारा दी गई गरिमापूर्ण विदाई से बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”
I am honoured by the special gesture by His Majesty the King of Bhutan, Jigme Khesar Namgyel Wangchuck of coming to the airport as I leave for Delhi.
This has been a very special Bhutan visit. I had the opportunity to meet His Majesty the King, PM @tsheringtobgay and other… pic.twitter.com/OFJ4y2w0FJ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2024
इस यात्रा को असाधारण रूप से महत्वपूर्ण बताते हुए, उन्होंने भूटानी राजा और वहां के प्रधानमंत्री (@tsheringtobgay) एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठकों पर प्रकाश डाला, और ये विश्वास व्यक्त किया कि उनकी चर्चा से भारत-भूटान की मित्रता और मजबूत होगी. उन्होंने ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित होने के लिए भी भूटानियों का आभार जताया.
A big thank you to my brother, PM @narendramodi Ji, for visiting us. Neither his busy schedule nor inclement weather could prevent him from fulfilling his promise to visit us. This must be the #ModiKaGuarantee phenomenon! pic.twitter.com/mXkD5a4MUU
— Tshering Tobgay (@tsheringtobgay) March 23, 2024
यह भी पढ़िए— पहली बार ‘नमो’ के लिए भूटान में हुए ये 3 खास काम, PM बोले- मुझे मिला पुरस्कार 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान VIDEO
भारत के सहयोग से बने हॉस्पिटल का उद्घाटन
पीएम मोदी ने भूटान में अपना गर्मजोशी भरा स्वागत करने के लिए भूटानी राजा की खूब प्रशंसा की. उन्होंने भूटान के प्रति एक दृढ़ मित्र और भागीदार के रूप में भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. इससे पहले, पीएम मोदी ने अपने भूटानी समकक्ष के साथ पूरी तरह से भारत द्वारा वित्त पोषित ग्यालत्सुएन जेटसन पेमा वांगचुक मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया था.
Inaugurated the Gyaltsuen Jetsun Pema Wangchuck Mother and Child Hospital, which stands as a beacon of hope for several families, offering quality healthcare. This facility embodies a commitment to nurturing a healthy future generation. pic.twitter.com/4A3y80L7yA
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2024
भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना के लिए सहायता पैकेज
अपनी 2 दिवसीय भूटान की यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाते हुए भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना के लिए पर्याप्त सहायता पैकेज की घोषणा की. भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग टोबगे ने पीएम मोदी की यात्रा की सराहना की और इसे उनकी स्थायी दोस्ती का प्रमाण बताया.
‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किए गए मोदी
पीएम मोदी को राजधानी थिंपू में भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय ऊर्जा सहयोग की समीक्षा की, जिसमें दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं और ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने की क्षमता पर जोर दिया गया.
यह भी पढ़िए: भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी, थिंपू में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, तस्वीरें
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.