G20 Tourism Ministerial Conference: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी-20 पर्यटन मंत्रीस्तरीय वार्ता में भाग लेने ब्राजील गए हुए हैं. उन्होंने ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित जी-20 पर्यटन मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया. कई देशों के पर्यटन मंत्रियों के साथ अलग से बैठकें भी कीं. उन्होंने वहां ऐतिहासिक प्रेसेपियो किले और संग्रहालय का भी अवलोकन किया. उनके ब्राजील प्रवास से जुड़ी तस्वीरें अभी सामने आई हैं.
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जी-20 पर्यटन मंत्रीस्तरीय वार्ता में भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने के बारे में बात की. उन्होंने भारत में पर्यटन क्षेत्र में स्थिरता के वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की भूमिका और दृष्टिकोण के विषय में बात की. उन्होंने वहां सभी हितधारक प्रशिक्षण, उनके कौशल और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर जोर दिया.
G20 के सदस्य देशों के मंत्रियों संग हुईं बैठक
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने जी-20 बैठक के इतर जमैका के पर्यटन मंत्री एडमंड बार्टलेट से भी मुलाकात की. शेखावत ने कहा कि दोनों देशों के बीच पर्यटन सहयोग को बढ़ाने पर एक उत्पादक चर्चा हुई. उन्होंने स्पेन के पर्यटन मंत्री जोर्डी हेरेयू आई बोहर से भी द्विपक्षीय चर्चा के लिए मुलाकात की. वहां उनके बीच प्रत्यक्ष संपर्क, पर्यटन व्यापार मेलों और लोगों से लोगों के आदान-प्रदान के माध्यम से दोनों देशों के बीच पर्यटन संबंधों को बढ़ाने पर उपयोगी चर्चा हुई.
Pleased to have addressed the final meeting of the august audience at the G-20 Tourism Ministerial conference today.
Truly appreciate the collaborative efforts of Brazil and G20 member nations in advancing global tourism, recognizing its vital role in sustainable socio-economic… pic.twitter.com/4DEUrusIau
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 21, 2024
Glad to have met South Africa’s Minister of Tourism Ms Patricia de Lille on the sidelines of the G20 Tourism Ministers’ Conference today.
Discussed enhancing visa access for citizens of both nations, introducing direct flights, leveraging tech in tourism, and safeguarding… pic.twitter.com/9l8YoXrvkg
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 22, 2024
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसके अलावा चेक गणराज्य के मंत्री इवान बारतो से भी मुलाकात की. उनके बीच दोनों देशों में पर्यावरण के अनुकूल यात्रा, सांस्कृतिक विनिमय व अभिनव बुनियादी ढांचे और दोनों के बीच अधिक से अधिक पर्यटक बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए सहकारी तंत्र पर चर्चा हुई.
Boosting tourism ties with Czech Republic!
Pleasure meeting Czech Republic’s Deputy Prime Minister for Digitisation and Minister of Regional Development Ivan Bartoš to discuss eco-friendly travel, cultural exchange & innovative infrastructure in our countries and cooperative… pic.twitter.com/MhgCFxabqr
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 21, 2024
Tourism that helps the world grow, together & sustainably!
Pleased to have had a meeting with Mr Alvin Tan Sheng Hui, Minister of State of Trade and Industry, Singapore.
Our discussions explored bilateral tourism, cooperation, focusing on sustainability, cultural exchange &… pic.twitter.com/lOI3AyMcLl
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 21, 2024
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सिंगापुर के व्यापार और उद्योग राज्य मंत्री अल्विन टैन शेंग हुई के साथ बैठक में द्विपक्षीय पर्यटन, सहयोग, स्थिरता, सांस्कृतिक विनिमय और बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया.
Pleased to have met Mr. Ahmed bin Aqeel al-Khateeb, Saudi Arabia’s Minister of Tourism in the sidelines of the G20- Tourism Ministers’ Conference.
We discussed strengthening India-Saudi Arabia tourism ties through youth training & development initiatives.
Looking forward to… pic.twitter.com/SBV4RxnPWE
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 21, 2024
उन्होंने सऊदी अरब के पर्यटन मंत्री अहमद बिन अकील अल-खतीब से मुलाकात कर युवा प्रशिक्षण और विकास पहलों के माध्यम से भारत-सऊदी अरब पर्यटन संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि दोनों देश सतत पर्यटन विकास, सांस्कृतिक विनिमय और लोगों से लोगों के जुड़ने के लिए सहयोगी अवसरों का पता लगाने के लिए तत्पर हैं.
Pleased to have met UAE Minister of Economy, Mr Abdullah bin Touq Al Marri.
We had a productive discussion on boosting cooperation in sustainable tourism and exploring innovative tourism products.
Looking forward to strengthening economic ties and promoting eco-friendly travel… pic.twitter.com/F3pdFxWh7y
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 22, 2024
पर्यटन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे भारत-ब्राजील
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ब्राजील के मंत्री के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की. इस बारे में शेखावत ने कहा कि दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने की संभावनाओं के बारे में चर्चा हुई, जिसमें एक संयुक्त सहयोग समझौता, आगमन पर वीजा, मुफ्त वीजा सुविधाएं और सीधी उड़ानों के साथ वायु संपर्क बढ़ाना शामिल है. उन्होंने कहा कि ये पहल न केवल हमारे आर्थिक संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान और लोगों से लोगों के संबंधों को भी बढ़ावा देगी. शेखावत ने कहा कि इन उपायों को लागू करने और भारत में अधिक ब्राजील के आगंतुकों का स्वागत करने के लिए मैं उत्सुक हूं.
Glad to have concluded a productive bilateral meeting with Brazil.
Discussion was held about prospects to boost tourism between our nations, including a joint cooperation agreement, visa on arrival, free visa facilities, and enhanced air connectivity with direct flights.
These… pic.twitter.com/EttwiYuyjc
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 21, 2024
शेखावत ने ब्राजील के प्रेसेपियो किले को निहारा
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ब्राजील में 16वीं सदी में बने प्रेसेपियो किले को भी देखने गए. कुछ तस्वीरें शेयर कर शेखावत ने बताया कि यह 16वीं सदी में बना ब्राजील का सबसे पुराना किला है, जो उस दौर की झलकियां पेश करता है, जब ब्राजील एक उपनिवेश था. उन्होंने कहा कि यहां पुर्तगाल से जुड़ी रोचक और दर्शनीय स्मृतियां हैं, ब्राजीली संस्कृति की छाप के साथ स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष की झलकियां भी यहां नजर आती हैं.
– भारत एक्सप्रेस