Bharat Express

‘अमेरिका को रोकना है तो हमें एक होना होगा’, OPEC Members से ईरानी राष्ट्रपति मसूद ने की अपील

Iran President Masoud Pezeshkian: ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने OPEC के सदस्यों से एकजुट होने की अपील की, ताकि अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से बचा जा सके और संगठन को राजनीतिकरण से दूर रखा जा सके.

masoud pezeshkian

ईरान के राष्ट्रपति

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Iran Vs America: ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) के सदस्य देशों से एकजुट होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर OPEC के सभी सदस्य एकजुट होकर काम करेंगे, तो अमेरिका उनमें से किसी पर भी प्रतिबंध नहीं लगा पाएगा. पेजेशकियन ने तेहरान में OPEC के महासचिव हैथम अल घैस के साथ एक बैठक में यह बयान दिया.

ईरानी राष्ट्रपति ने OPEC के सदस्यों से अपील की कि वे इस प्रकार से काम करें कि किसी भी सदस्य को नुकसान न पहुंचे. पेजेशकियन ने जोर देते हुए कहा कि अगर संगठन के सभी सदस्य मिलकर काम करेंगे और एकजुट रहेंगे, तो अमेरिका उन पर किसी प्रकार का दबाव नहीं डाल पाएगा. उन्होंने OPEC के राजनीतिकरण से दूर रहने की आवश्यकता को भी महत्वपूर्ण बताया.

OPEC में ईरान की भूमिका की सराहना

OPEC के महासचिव हैथम अल घैस ने बैठक के दौरान ईरान की ‘रचनात्मक’ भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि OPEC हमेशा अपने सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की कोशिश करता है, ताकि उनके सामूहिक हितों की सुरक्षा की जा सके.

‘अधिकतम दबाव’ पर ईरान का जवाब

इस बैठक से पहले, ईरान के प्रथम उप राष्ट्रपति मोहम्मद रजा अरेफ ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलना और बातचीत करना फिलहाल ईरान के एजेंडे में नहीं है. इस बयान के माध्यम से उन्होंने अमेरिकी ‘अधिकतम दबाव’ अभियान को नकारते हुए कहा कि इससे ईरान पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने भी कहा कि अमेरिका का ‘अधिकतम दबाव’ अभियान पहले भी विफल रहा है और यह फिर से असफल होगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान एक पराजित अनुभव साबित हुआ है और इसे फिर से आजमाने से भी कोई सफलता नहीं मिलेगी.

ईरान के राष्ट्रपति की OPEC के देशों से एकजुटता की अपील यह दर्शाती है कि ईरान अमेरिका के दबाव को नकारने के लिए वैश्विक मंच पर राजनीतिक और आर्थिक एकजुटता पर जोर दे रहा है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read