Bharat Express DD Free Dish

Iran Israel War: इजरायल-ईरान जंग का 7वां दिन- हैकर्स ने हैक किए ईरानी चैनल, उन पर वो वीडियो चलाए जब महिलाओं से क्रूरता की गई थी

इजरायल-ईरान की जंग सातवें दिन में प्रवेश कर चुकी. आज इजरायल ने ईरानी न्यूज चैनल हैक करके 2022 के प्रदर्शन वीडियो चलवा दिए. 2022 में महिलाओं ने कट्टर इस्‍लामी हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शन किए थे, तब कई महिलाओं को बेरहमी से मार भी दिया गया था.

Israel-Iran War update

इजरायल-ईरान युद्ध के सातवें दिन के पिक्‍चर्स, इजरायल ने अब तक 600 से ज्‍यादा ईरानी मारे

Israel-Iran War Enters Day 7: पश्चिमी एशिया में इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग का आज 7वां दिन है. सुबह-सुबह ही इजरायल की ओर से ईरान को बड़ा झटका दिया गया, इजरायली हैकर्स ने ईरानी न्यूज चैनल हैक कर लिए और उन पर महिलाओं के बाल काटते हुए प्रदर्शन वाले वीडियो चलाए.

इसके अलावा इजरायली सेना ने ईरान के 11 शीर्ष सैन्य अधिकारियों को मारने का दावा किया है. दूसरी ओर, दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्‍ट्रपति ट्रम्प ने अपने सैन्‍यबलों को ईरान पर हमले की प्लानिंग का आदेश दे दिया है.

Israel Attack Iran Image

ईरानी न्यूज चैनलों पर साइबर हमला

बीते छह दिनों में ईरान और इजरायल, दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. बुधवार तड़के इजरायली हैकर्स ने ईरान की सरकारी IRIB टीवी समेत कई न्यूज चैनलों को हैक कर लिया. हैकर्स ने 2022 के विरोध प्रदर्शन के वीडियो प्रसारित किए, जिनमें महिलाएं अपने बाल काट रही थीं. ये प्रदर्शन महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद भड़के थे.

हैकर्स ने की ईरानी जनता से ये अपील

इजरायली हैकर्स ने ईरानी जनता से विद्रोह की अपील भी की है. इससे पहले चौथे दिन इजरायल ने तेहरान में एक न्यूज चैनल की इमारत पर बमबारी की थी, जिसमें एक एंकर बाल-बाल बची. वहीं, वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप के अनुसार, ईरान में अब तक 639 लोगों की मौत हो चुकी है और 1329 लोग घायल हुए हैं. इजरायल में 24 लोगों की जान गई है.

ईरान पर हमले को ट्रम्प ने दी मंजूरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान पर हमले की योजना को मंजूरी दे दी है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प अंतिम आदेश से पहले यह देखना चाहते हैं कि क्या ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को छोड़ता है. पांचवें दिन ट्रम्प ने कहा था कि वे ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई को अभी नहीं मारेंगे और उनकी ठिकाने की जानकारी है.

अमेरिका में निकली ईरान समर्थक रैली

इस बीच अमेरिका के न्यूयॉर्क में ईरान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने “ईरान से दूर रहो” के नारे लगाते हुए मार्च निकाला है. न्यूयॉर्क पुलिस ने उन्हें इजरायली वाणिज्य दूतावास तक पहुंचने से रोक दिया. यह रैली फिलिस्तीनी युवा आंदोलन और समाजवादी संगठनों ने आयोजित की थी.

Israel Attack Iran

यह है जंग के पिछले छह दिनों का सार

पहले दिन इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले किए. दूसरे दिन 138 ईरानियों की मौत हुई. तीसरे दिन ट्रम्प ने समझौते की बात कही, लेकिन लड़ाई जारी रही. छठे दिन ईरानी सुप्रीम लीडर ने सरेंडर से इनकार किया. अब इजरायल-ईरान युद्ध सातवें दिन में प्रवेश कर चुके हैं.

इजरायल-ईरान की जंग सातवें दिन में प्रवेश कर चुकी. आज इजरायल ने ईरानी न्यूज चैनल हैक करके 2022 के प्रदर्शन वीडियो चलवा दिए. 2022 में महिलाओं ने कट्टर इस्‍लामी हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शन किए थे, तब कई महिलाओं को बेरहमी से मार भी दिया गया था.

यह भी पढिए- व्हाइट हाउस में लंच पर बुलाया गया पाकिस्‍तानी सेनाध्‍यक्ष असीम मुनीर, तारीफ में बोला- मिस्‍टर ट्रम्‍प को मिले नोबेल पुरस्कार



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Latest