Bharat Express

Los Angeles Fire: आग के तांडव से बेबस हुए अमेरिकी, घर बचाने के लिए हर घंटे खर्च कर रहे लाखों, अब तक 150 बिलियन डॉलर का नुकसान

इस आग ने लॉस एंजेलिस में करीब 135 से 150 बिलियन डॉलर का नुकसान किया है. कई घर तबाह हो गए और कई व्यवसाय बंद हो गए.

Los Angeles Fire

लॉस एंजेलिस में आग का कहर.

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में फैली भयानक आग ने अब तक 24 लोगों की जिंदगी छीन ली. इस आग ने 12 हजार से ज्यादा इमारतों को जलाकर खाक कर दिया है. हालात बद से बदतर हो चुके हैं. आग पर काबू पाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन उसका असर नहीं दिखाई दे रहा है. करीब एक लाख लोग अपना घर छोड़कर दूसरी जगह जा चुके हैं.

हर घंटे दे रहे दो हजार डॉलर खर्च

एक रिपोर्ट के अनुसार, लोग अपना घर जलने से बचाने के लिए हर जतन कर रहे हैं. अमीर लोग अपने महंगे घरों को बचाने के लिए प्राइवेट फायर फाइटिंग सर्विस की मदद ले रहे हैं. जिन्हें 2 हजार डॉलर (करीब 1 लाख 73 हजार रुपये) एक घंटे के हिसाब से चुका रहे हैं.

जलने लगा हॉलीवुड

लॉस एंजेलिस के उत्तर-पश्चिमी इलाके, पैसिफिक पैलिसेड्स में एक विनाशकारी आग लगी. शुरू में यह आग केवल 10 एकड़ तक फैली थी, लेकिन तेज हवाओं की वजह से यह पूरे शहर में फैल गई और हॉलीवुड हिल्स जैसे प्रमुख इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

अमीरों द्वारा प्राइवेट फायर फाइटिंग सेवाओं के इस्तेमाल को लेकर अब बहस शुरू हो गई है. हाल ही में, मशहूर प्रॉपर्टी इन्वेस्टर कीथ वासरमैन और रियल एस्टेट डेवलपर रिक कारुसो ने अपनी संपत्तियों को बचाने के लिए प्राइवेट फायरफाइटर्स को हायर किया.

यह भी पढ़ें- हॉलीवुड जलकर हो रहा है खाक

यह पहली बार नहीं है जब प्राइवेट फायरफाइटर्स पर चर्चा हो रही है. 2018 में किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट ने भी अपनी संपत्ति की रक्षा के लिए इन्हीं सेवाओं का इस्तेमाल किया था.

150 बिलियन डॉलर का नुकसान

इस आग ने लॉस एंजेलिस में करीब 135 से 150 बिलियन डॉलर का नुकसान किया है. कई घर तबाह हो गए और कई व्यवसाय बंद हो गए. सोशल मीडिया पर आग के दृश्य और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जहां लोग प्राइवेट फायरफाइटर्स की आलोचना कर रहे हैं और समाज में बढ़ते वर्ग भेद को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read