Bharat Express

नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल की पत्नी सीता का हार्ट अटैक से निधन, कई गंभीर बीमारियों से थीं पीड़ित, दोपहर में होगा अंतिम संस्कार

नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल की पत्नी का आज (12) जुलाई को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.

नेपाल के पीएम प्रचंड की पत्नी का निधन

नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल की पत्नी का आज (12) जुलाई को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. प्रधानमंत्री की पत्नी सीता दहल की 69 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. सीता दहल का इलाज काठमांडू के नार्विक इंटरनेशनल अस्पताल में चल रहा था. हॉस्पिटल की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सीता दहल को डायबिटीज और हाइपरटेंशन के अलावा और कई बीमारियां थीं. जिनका निधन बुधवार को 8.33 बजे हुआ.

कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थीं सीता दहल

भाषा की रिपोर्ट के अनुसार सीता दहल काफी समय से नर्वस सिस्टम से संबंधित एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थीं. इसके अलावा सीता प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पल्सी (पीएसपी), पार्किंसन, मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थीं. प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पल्सी तंत्रिकाओं की एक दुर्लभ बीमारी है जिसकी वजह से संतुलन स्थापित करने, चलने-फिरने में, देखने, बोलने और निगलने में परेशानी होती थी.

यह भी पढ़ें- स्कूल में बिंदी लगाकर पहुंची छात्रा को टीचर ने जड़ा थप्पड़, आहत होकर स्टूडेंट ने किया सुसाइड, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

पशुपतिनाथ मंदिर के आर्यघाट पर होगा अंतिम संस्कार

पीएम प्रचंड और उनकी पत्नी सीता दहल की तीन बेटियां और एक बेटा है. जिसमें उनकी बड़ी बेटी ज्ञानू दहलू और बेटे प्रकाश दहल का निधन हो चुका है. पीएम प्रचंड की दो बेटियां रेनू और गंगा हैं. जिसमें से रेनू दहल भरतपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी की मेयर हैं. सीता दहल का अंतिम संस्कार दोपहर में पशुपतिनाथ मंदिर के आर्यघाट पर किया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read