

India-New Zealand Relations: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. क्रिस्टोफर ने बैठक के बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उनके लिए एक सुखद अनुभव था.
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर ने इस अवसर पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच Comprehensive Free Trade Agreement (FTA) पर बातचीत शुरू करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, “भारत एक तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है और अगले दस वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में है. यह समझौता न्यूजीलैंड के लिए नए व्यापारिक अवसरों का द्वार खोलेगा और हम इस अवसर का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
It was a pleasure to visit India this week and spend time with Prime Minister @narendramodi to discuss ways to strengthen ties between our countries.
I am delighted that negotiations on a Comprehensive Free Trade Agreement have now been launched.
India is one of the… pic.twitter.com/ug7cJ7FN04
— Christopher Luxon (@chrisluxonmp) March 22, 2025
न्यूजीलैंड का क्षेत्रीय सुरक्षा में योगदान और रक्षा सहयोग
इसके अलावा, दोनों देशों के बीच एक नया Defence Cooperation Arrangement (DCA) भी शुरू किया गया. लक्सन ने कहा, “न्यूजीलैंड ने हमेशा क्षेत्रीय सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है, और इस समझौते के माध्यम से हम इसे और मजबूत करेंगे.”
A big first day in Delhi. pic.twitter.com/R2ndBRWIqP
— Christopher Luxon (@chrisluxonmp) March 18, 2025
नए क्षेत्रों में सहयोग और व्यापारिक अवसरों की वृद्धि
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर ने यह भी बताया कि उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य न्यूज़ीलैंड की उपस्थिति को भारत में शिक्षा, प्रौद्योगिकी, पर्यटन, निवेश, निर्माण, खाद्य और प्राथमिक उद्योगों जैसे क्षेत्रों में बढ़ाना था. इस यात्रा के दौरान, 33 MOU (समझौता ज्ञापन) और अन्य वाणिज्यिक परिणाम भी प्राप्त हुए, जो दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों के लिए सकारात्मक संकेत हैं.
Indians studying through New Zealand schools and universities brings money into our economy – and that grows jobs and higher incomes for Kiwis.
So I was glad to get along to the Indian Institute of Technology and meet with a number of people who have studied in New Zealand and… pic.twitter.com/2AbYB0PN6s
— Christopher Luxon (@chrisluxonmp) March 18, 2025
यह मुलाकात भारत और न्यूजीलैंड के बीच रिश्तों को और सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है.
India, the world’s most populous country, is an increasingly important partner for New Zealand.
That partnership has grown much stronger during my visit this week. pic.twitter.com/5Il7b4rDTQ
— Christopher Luxon (@chrisluxonmp) March 22, 2025
यह भी पढ़िए: “जो वादा किया था, उसे पूरा किया”, Sunita Williams की अंतरिक्ष से सुरक्षित वापसी पर राष्ट्रपति ट्रंप का बयान
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.