Bharat Express

“जो वादा किया था, उसे पूरा किया”, Sunita Williams की अंतरिक्ष से सुरक्षित वापसी पर राष्ट्रपति ट्रंप का बयान

नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की 9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती पर सुरक्षित वापसी हो गई है. जिसका जश्न पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है.

Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)

नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की 9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती पर सुरक्षित वापसी हो गई है. जिसका जश्न पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. खासकर भारत में, जिसमें उनके पैतृक गांव गुजरात के मेहसाणा में लोग गरबा करते और पटाखे फोड़ते हुए दिखाई दिए. सुनीता विलियम्स की वापसी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है.

जो वादा किया था, उसे पूरा किया

राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब मैं राष्ट्रपति बनने के बाद ऑफिस पहुंचा तो मैंने एलन मस्क से कहा था कि सुनीता विलियम्स को वापस लाना है, जिन्हें बाइडेन ने अंतरिक्ष में छोड़ दिया है. अब वे लोग वापस आ गए हैं, उन्हें अब बेहतर होना होगा. जो मैंने वादा किया था, उसे पूरा किया. जब वह अच्छे हो जाएंगे तो वे ओवल ऑफिस में आएंगे.

व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान

ट्रंप के बयान से पहले व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा, जो वादा किया, उसे निभाया. राष्ट्रपति ट्रंप ने 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे यात्रियों को सुरक्षित धरती पर लाने का वादा किया था. आज उनकी सुरक्षित वापसी हो गई है. एलन मस्क, स्पेसएक्स और नासा का धन्यवाद.

यह भी पढ़ें- Sunita Williams Returns: धरती पर स्वागत है सुनीता विलियम्स: लैंडिंग के बाद दिखी सुनीता विलियम्स की पहली झलक

3 बजकर 27 मिनट पर उतरा ड्रैगन कैप्सूल

बता दें कि सुनीता विलियम्स जब ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकलीं, तब उनके चेहरे पर मुस्कान थी, उन्होंने कैप्सूल से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन किया. सुनीता विलियम्स को धरती पर लाने के लिए तय योजना के तहत आज सुबह करीब 3 बजकर 27 मिनट पर फ्लोरिडा के समंदर तट पर ड्रैगन कैप्सूल उतरा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read