पीएम नरेंद्र मोदी (दाएं)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की. इस दौरे के पहले दिन उन्होंने शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की और प्रौद्योगिकी, कौशल और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भारतीय उद्योग के साथ सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी के दौरे के समापन के बाद तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में सिडनी पहुंचे थे. सिडनी पहुंचे पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने स्वागत किया. वहीं बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंचे थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.