Bharat Express

वॉशिंगटन पहुंचे PM Modi, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से की पहली मुलाकात, बोले- ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन एयरपोर्ट से अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की.

PM Modi In America

तुलसी गेबार्ड से पीएम मोदी ने की मुलाकात.

PM Modi America Visit: अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी आज (13 फरवरी) तड़के सुबह वॉशिंगटन एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. वॉशिंगटन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. पीएम मोदी का आज रात व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत किया जाएगा. यहां वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसके साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की कई बैठकें भी होंगी.

तुलसी गबार्ड से पीएम ने की मुलाकात

अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी ने कहा कि वॉशिंगटन में अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात हुई. इस पद पर उनकी नियुक्ति पर बधाई देता हूं. भारत-अमेरिका की दोस्ती के कई आयामों पर चर्चा हुई, जिनकी वह हमेशा से वकालत करती रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन एयरपोर्ट से अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की.

इससे पहले पीएम ने कहा कि वह ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका ग्लोबल रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने वॉशिंगटन एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर कर कहा कि कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read