Bharat Express

रूसी सेना में शामिल हो गए थे अमृतसर के तेजपाल, यूक्रेन से चल रही लड़ाई में गंवाई जान, अब भारत लाया जाएगा शव

तेजपाल सिंह की रूस-यूक्रेन युद्ध में जान चली गई थी. अब उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. रूसी दूतावास ने पंजाब के अमृतसर में रह रहे उनके परिवार से डीएनए रिपोर्ट मांगी है.

Amritsar Tejpal Singh News

Amritsar Tejpal Singh News: पंजाब के अमृतसर में रहने वाले तेजपाल सिंह के बारे में रूस से खबर आई है. तेजपाल रूस गए थे और वहां सेना में शामिल हो गए थे. यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उनकी मौत हो गई थी. अब रूसी दूतावास ने बताया है कि उनके शव को भारत पहुंचाया जाएगा.

अधिकारियों के मुताबिक, तेजपाल सिंह के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए दूतावास ने पंजाब के अमृतसर में रह रहे तेजपाल सिंह के परिवार से डीएनए रिपोर्ट मांगी है. उनका परिवार भारत सरकार से तेजपाल का शव भारत लाने की गुहार लगा रहा है.

पत्नी परमिंदर बोलीं- शव कहां है पता नहीं

तेजपाल की पत्नी परमिंदर कौर ने बताया कि दूतावास ने उनके पति की मां की डीएनए रिपोर्ट मांगी है, ताकि शव की शिनाख्त की जा सके. उन्‍होंने कहा कि तेजपाल सिंह रूसी सेना में शामिल हो गए थे. यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उनकी मौत हो गई थी. मुझे पति का शव देखना है.

पुलिस तेजपाल की फाइलें लेकर चली गई

तेजपाल की पत्नी ने कहा, “मेरे पति के शव के बारे में मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. सिर्फ डीएनए रिपोर्ट मांगी गई है. इस संबंध में स्थानीय पुलिस घर आई थी और तेजपाल की फाइलें साथ लेकर चली गई है. आगे की जानकारी देने के लिए परिवार के सदस्यों को सोमवार को मिलने के लिए बुलाया गया है.”

3 महीने तक मौत की खबर नहीं मिली

उन्होंने कहा कि हमें तीन महीने तक तेजपाल की मौत की खबर तक नहीं थी. लेकिन, 9 जून को परिवार को तेजपाल की मौत के बारे में पता चला. उनकी मौत करीब पांच महीने पहले हुई थी. हमारे बच्चे सिर्फ इंतजार करते रहे कि पापा से वीडियो कॉल पर बात होगी। वहीं, तेजपाल की मां ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, “मैं अपने बेटे का अंतिम संस्कार करना चाहती हूं. अगर हमारी सरकारें अच्छी होतीं तो मेरा बेटा आज विदेश जाकर नहीं मरता.”

इसी साल जनवरी में रूस गए थे तेजपाल

तेजपाल सिंह इस साल जनवरी में रूस गया था. कुछ समय बाद ही वह रूस की सेना में शामिल हो गया और यूक्रेन में युद्ध के दौरान शहीद हो गया. मार्च में ही तेजपाल की मौत हुई थी, लेकिन परिवार को उसकी मौत की खबर 9 जून को मिली.

– भारत एक्‍सप्रेस

Also Read