
ब्राउन यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी.
Rahul Gandhi America Visit: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेरिका दौरे पर हैं. उन्होंने बोस्टन की ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ हुए सेशन में भारत की चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला.
Rahul Gandhi का चुनाव आयोग पर हमला
राहुल गांधी ने कहा, “हमारे लिए यह बिल्कुल स्पष्ट है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है. मैंने यह कई बार कहा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में वयस्कों की संख्या से ज़्यादा लोगों ने मतदान किया.”
“चुनाव आयोग ने कानून बदल दिया”
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा, चुनाव आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया. ऐसा होना शारीरिक रूप से असंभव है. एक मतदाता को मतदान करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं और अगर आप गणित करें तो इसका मतलब है कि सुबह 2 बजे तक मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब हमने उनसे वीडियोग्राफी के लिए कहा तो उन्होंने न केवल मना कर दिया बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया ताकि अब हम वीडियोग्राफी के लिए न कह सकें.”
यह भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.